HCS Promotion: हरियाणा में 18 HCS ऑफिसर बनेंगे IAS, इन 9 अधिकारियों को करना पड़ेगा इंतजार
Haryana HCS Promotion: हरियाणा में 27 HSC अफसरों में से 18 को IAS पद पर प्रमोट किया जाएगा। इसे लेकर आयोग ने मंजूरी दे दी है।
ias officers reshuffle
Haryana HCS Promotion: हरियाणा में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की मीटिंग में हरियाणा सिविल सेवा (HCS) के 25 अधिकारियों में से 18 को IAS पोस्ट पर प्रमोशन की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा आयोग ने शेष 9 अफसरों को प्रोविजनल प्रमोशन दिया है।
DPC की मीटिंग में आयोग के मेंबर दिनेश दास के अलावा हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल और सामान्य प्रशासन विभाग के ACS विजयेंद्रा कुमार भी मौजूद रहे।
9 अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस
बता दें कि HCS के 27 अफसरों के प्रमोशन का मामला काफी लंबे समय से पेंडिंग था। सरकार ने जब प्रमोशन के लिए फाइल हरियाणा में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेजी, तो पाया गया कि इनमें से 9 अफसर ऐसे थे जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार और अन्य मामलों में चार्जशीट फाइल है। ऐसे में आयोग की ओर से प्रमोशन फाइल को होल्ड पर रख दिया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि इस लिस्ट को आयोग पहले भी 2 बार खारिज कर चुका है।इन अफसरों को बनाया जाएगा IAS
आयोग की ओर से 2002 बैच के मुनीष नागपाल, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा और सुशील कुमार तथा 2004 बैच के वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डॉ. वंदना दिसोदिया, डॉ. सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, सम्वर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश कुमार मेहता और नवीन कुमार आहुजा को IAS पोस्ट पर प्रमोशन की मंजूरी मिल गई है।
इन अफसरों को प्रोविजनल की लिस्ट में रखा
2002 बैच के 9 अफसरों पर भ्रष्टाचार के केस दर्ज हैं, जिनमें वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, डॉक्टर सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास और महाबीर प्रसाद का नाम शामिल है। इन सभी अधिकारियों का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पेंडिंग है। आयोग ने इन अफसरों का नाम प्रोविजनल की लिस्ट में रखा है। जब कोर्ट में चल रहे केस खत्म हो जाएंगे, उसके बाद ही इन्हें प्रमोट किया जाएगा, लेकिन आयोग ने इनकी सीटों को रिजर्व कर दिया है।