Gurugram: मेदांता हॉस्पिटल, एयर होस्टेस केस... स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने मांगी टेस्ट रिपोर्ट, SIT करेगी जांच

Air Hostess Molestation Case: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न केस में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने CMO से पीड़िता की  इलाज की डिटेल्स रिपोर्ट मांगी है। दूसरी तरफ मामले की जांच के लिए SIT टीम का गठन किया गया है। 

Updated On 2025-04-18 14:47:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Air Hostess Molestation Case: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है। साथ ही, डॉक्टरों का एक पैनल बनाने का निर्देश दिया गया है, जो कि पीड़िता का मेडिकल करेगा। इसकी जिम्मेदारी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अलका सिंह को सौंपी गई है। संभावना जताई जा रही है कि आज शाम या कल तक पीड़िता का मेडिकल कराया जा सकता है। उधर, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी सीएमओ से पीड़िता की डिटेल्ड मेडिकल रिपोर्ट मांगी है।  

एयर होस्टेस मामले की जांच करेगी एसआईटी

पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने एयर होस्टेस मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय SIT टीम का गठन किया है। इस एसआईटी टीम का नेतृत्व डीसीपी हेडक्वार्टर अर्पित जैन करेंगे, जो कि स्वयं डॉक्टर हैं। इसके अलावा ACP डॉक्टर कविता, ACP यशवंत, सदर थाने के SHO इंस्पेक्टर सुनील, महिला थाना ईस्ट इंचार्ज नेहा राठी और सेक्टर 40 के CIA इंचार्ज अमित को शामिल किया गया है। 

पुलिस को पीड़ित महिला ने क्या बताया ?

पुलिस पूछताछ में एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस को पीड़िता ने बताया कि अस्पताल के मेल स्टाफ मेंबर ने उसका डिजिटल रेप किया। पीड़िता का कहना है कि जब वह  ICU में अर्धबेहोशी की हालत में थी, तब उस वक्त आरोपी ने उसकी चादर के अंदर हाथ डाला और उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ।

महिला का यह भी कहना है कि आरोपी ने उसके वेस्टबैंड (कमरबंद) का साइज चेक करने के बहाने किया। पीड़िता ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट से खून भी आने लगा था। वहां मौजूद एक नर्स ने कहा कि अभी तो साफ चादर बिछाई थी,  फिर खून कहां से आया। दूसरी नर्स ने बहाना बनाते हुए कहा कि शायद महिला पीरियड्स में है।

Also Read: मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न, वेंटिलेटर पर थी पीड़िता, प्रबंधन ने कहा- जांच में सहयोग करेंगे

आरोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी

पीड़िता ने दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने नर्स की सारी बातें सुनी हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस ने अस्पताल के CCTV कैमरों की फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है। अब तक 10 से ज्यादा स्टाफ मेंबरों से पूछताछ की जा चुकी है। दूसरी तरफ इस मामले में आज स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम मेदांता अस्पताल जाकर मामले की जांच करेगी। 

Also Read: यूनिवर्सिटी के 6 स्टूडेंट्स पर गिरी गाज, सूटकेस में जिंदा लड़की ले जाने का मामला

Similar News