Sonipat Viral Video: यूनिवर्सिटी के 6 स्टूडेंट्स पर गिरी गाज, सूटकेस में जिंदा लड़की ले जाने का मामला

Case of carrying a girl in a suitcase
X
लड़की को सूटकेस में भरकर ले जाने का मामला।
Girl in Suitcase: सोनीपत की ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में छात्रा को सूटकेस में भरकर ले जाने के आरोपी में 6 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। हाल ही में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

Girl in Suitcase: हाल ही में सोनीपत के ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस यानी ट्रैवल बैग में भरकर ब्वॉयज हॉस्टल में लेकर जा रहा था। हालांकि एक गलती की वजह से सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें पकड़ लिया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 6 छात्रों को सस्पेंड कर दिया। इसमें वह छात्रा भी शामिल है, जो सूटकेस में पैक हुई थी। साथ ही उसकी कुछ सहेलियां भी शामिल हैं। बता दें कि इन सभी ने मिलकर छात्रा को सूटकेस में पैक करके गर्ल्स हॉस्टल से ब्वॉयज हॉस्टल में ले जाने का प्लान बनाया था। इसके अलावा छात्रा के बॉयफ्रेंड पर भी कार्रवाई की जा रही है।

शोकॉज नोटिस के जवाब में छात्रों ने प्रैंक बताया

इस मामले की जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि 12 अप्रैल को सामने आए वीडियो के बाद विश्वविद्यालय ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपी छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बाद बीते सोमवार को छात्रों ने अपना जवाब दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे सभी मिलकर प्रैंक कर रहे थे। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन को यह जवाब संतोषजनक नहीं लगा, जिसके चलते उन सभी छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में फिर से 25 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी।

ये है पूरा मामला

दरअसल, 12 अप्रैल को राठधना रोड स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ था। इसमें यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाला एक छात्र ट्रैवल बैग में भरकर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर जा रहा था। इस दौरान सूटकेस युवक जल्दबाजी में बैग को लेकर ब्वॉयज हॉस्टल की ओर जा रहा था। इस बीच बैग का पहिया टूट गया, जिसके चलते बैग के अंदर पैक हुई लड़की की चीख निकल गई। इस पर सिक्योरिटी गार्ड को शक हुआ, जिसके बाद सूटकेस की तलाशी ली गई।

इसके बाद पता चला कि सूटकेस में जिंदा लड़की को लेकर जा रहे थे। जांच में पता चला कि युवक और युवती एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है और दोनों उसी यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। लेकिन वे दोनों गर्ल्स हॉस्टल और ब्वॉयज हॉस्टल अलग-अलग रहते हैं, जिसके चलते उन्होंने यह प्लानिंग की थी। मामले की जांच के लिए पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद सूटकेस में पैक लड़की सहेलियों ने बताया कि वह सभी मिलकर प्रैंक कर रहे थे। अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Video: सोनीपत का बॉयज हॉस्टल, सूटकेस में जिंदा लड़की, भावुक प्रेमी बोला- क्या करें, मिलने ही नहीं देते

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story