Gurugram Suicide: जेबीटी टीचर ने स्कूल में की आत्महत्या, 8 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, प्रिंसिपल समेत 8 पर केस दर्ज

Gurugram News: जेबीटी शिक्षक ने स्कूल में जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। शिक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने 8 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

By :  Desk
Updated On 2025-05-04 14:45:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Gurugram News: गुरुग्राम के नूंह जिले के गांव खोरी खुर्द में जेबीटी टीचर ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर सुसाइड कर लिया। उसके पास से 8 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने स्कूल के स्टाफ पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने समेत अन्य आरोप लगाए हैं। टीचर के सुसाइड से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल समेत 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

जेबीटी टीचर ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेवाड़ी के खोरी माजरा निवासी जयपाल खुर्द स्कूल में जेबीटी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। स्कूल परिसर में पेड़ काटने व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर शिक्षकों से विवाद चल रहे थे। सुसाइड नोट में जयपाल ने लिखा है कि उसने पेड़ काटने के मामले को शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन तक पहुंचाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।इसके बाद से उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल समेत 8 आरोपियों के नाम का जिक्र किया है, जो कि उनके इस कदम के लिए जिम्मेदार हैं। 

जांच करने वाले ने भी धमकाया 
सुसाइड नोट में जयपाल ने लिखा कि इस मामले को लेकर जांच की बात हुई, तो जांच अधिकारी ने भी उन्हें धमकाया। उनके खिलाफ स्कूल में दुष्प्रचार भी किया गया। शिक्षक ने लिखा कि अब उनका स्कूल भी स्थानांतरित किया गया, जिससे वे मानसिक रूप से टूट चुके हैं, इसलिए वे ये कदम उठा रहे हैं। 

8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस प्रवक्ता किशन कुमार का कहना है कि सुसाइड नोट के आधार पर स्कूल प्रिंसिपल समेत 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जांच जारी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी। 

ये भी पढ़ेंः मामूली टक्कर से छिड़ी बहस, फिर साथ में पी शराब... नशे में कार चालक ने कर दी हत्या; ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ेंः  सीलमपुर में देर रात 20 वर्षीय युवक की हत्या, अज्ञात बदमाशों ने सिर में मारी गोली

Similar News