उधार देना पड़ा भारी: गुरुग्राम में कैशियर की गला दबाकर हत्या, टैक्सी चालक समेत दो आरोपी गिरफ्तार

Gurugram Cashier Murder: गुरुग्राम में कैशियर की गला घोंटकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है।

Updated On 2025-02-02 11:47:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Gurugram Cashier Murder: गुरुग्राम में 46 वर्षीय कैशियर की हत्या कर दी गई। इस हत्या में मृतक के सहकर्मी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस बारे में बीते दिन यानी शनिवार 1 फरवरी को इस बारे में बताया है। पुलिस ने वारदात में शामिल बिहार के रहने वाले टैक्सी चालक और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के बिनौला गांव में खाली प्लॉट में 23 जनवरी को शव बरामद किया गया था। इस बारे में पता लगने पर गांव वालों ने पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद गांव के सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस जांच में पता लगा कि मृतक की पहचान 46 वर्षीय राकेश के तौर पर हुई। राकेश दिल्ली के रहने वाले थे। दरअसल राकेश गुरुग्राम के सेक्टर 53 स्थित एक निजी कंपनी में कैशियर के तौर पर काम करते थे। उनकी कंपनी में अवनीश नाम का व्यक्ति राइडर के तौर पर काम करता था।

 Also Read: 'हफ्ता' नाम के वांटेड क्रिमिनल की चाकू मारकर हत्या, आरोपी के खिलाफ दर्ज थे 6 केस

कैसे दिया वारदात को अंजाम ?

अवनीश ने साल 2024 में  दिवाली के वक्त कैशियर राकेश से  30,000 रुपये उधार लिए थे। पुलिस का कहना है कि रकम नहीं चुका पाने के कारण अवनीश ने अपने दोस्त बॉबी के साथ मिलकर राकेश की हत्या की साजिश रची। जिसके बाद आरोपियों ने राकेश को पैसे लौटाने के बहाने 22 जनवरी को शंकर चौक के पास बुला लिया था। जिसके बाद आरोपी राकेश को बॉबी की कार में पंचगांव चौक लेकर चले गए। बॉबी कुमार और अवनिश ने राकेश का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को बिनौला गांव के खाली प्लॉट में फेंक दिया था। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

 Also Read: बदमाशों ने पति के सामने पत्नी को मारी गोली, छेड़छाड़ का विरोध करने पर दिया वारदात को अंजाम

Similar News