Gurugram Illegal Houses: गुरुग्राम के DLF इलाके में 382 मकानों को कारण बताओ नोटिस जारी, जानें वजह

Gurugram DLF Houses: गुरुग्राम के डीएलएफ एरिया में बने 382 मकानों को DTPE द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

Updated On 2025-12-20 13:14:00 IST
multi-storey buildings

Gurugram DLF Houses: गुरुग्राम नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के DTPE कार्यालय की तरफ से DLF फेज-1 से लेकर 5 तक बने मकानों का सर्वे किया गया है। सर्वे के दौरान करीब 382 मकान ऐसे पाए गए हैं, जिनमें व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन करने के साथ-साथ अवैध निर्माण भी किया जा रहा है।

गुरुग्राम नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के DTPE अमित मधोलिया के मुताबिक, अवैध निर्माण के चलते इन मकान मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी मकानों की लिस्ट विभाग की वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है।

हाईकोर्ट में दायर हुई थी याचिका

ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2021 में डीएलएफ सिटी वेलफेयर एसोसिएशन ने मकानों में अवैध निर्माण और अवैध तरीके से चल रही व्यावसायिक गतिविधियों के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। पिछले साल हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को DLF के उन मकानों का सर्वे करने का आदेश दिया था, जहां पर नियमों का उल्लंघन किया गया है।

पिछले साल जनवरी में DTPE कार्यालय ने 4183 मकानों की सूची हाईकोर्ट को दी थी। हाईकोर्ट ने 19 फरवरी को आदेश जारी किया कि इन मकानों के खिलाफ नियम के अनुसार विभागीय कार्रवाई की जाए, लेकिन इसका विरोध करते हुए लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

16 जनवरी को देना होगा जवाब 

डीटीपीई कार्यालय में मकान मालिकों को 16 जनवरी 2026 तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। 19 जनवरी को DTPE की तरफ से इन आपत्तियों की सुनवाई की जाएगी। इसके बाद 31 जनवरी को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया जाएगा। अब तक 30 मकान मालिकों ने कारण बताओ नोटिस को लेकर जवाब दिया है, अन्य के पास अभी 16 जनवरी तक का समय है।

इन मकानों में नियम का उल्लंघन

डीएलएफ फेज-1 में 445 मकान फेज-2 में 872, फेज-3 में 845, फेज-4 में 198 और फेज-5 में 26 मकानों में कब्जा प्रमाण पत्र और नक्शे का उल्लंघन किया है। इन बड़े मकानों की संख्या 2386 है। इसी तरह DLF फेज-1 से लेकर 5 तक EWS वर्ग के 2179 मकानों में नियमों का उल्लंघन किया गया है, जिनमें DLF फेज-1 में 19, फेज-3 में 1874, फेज-4 में 158, फेज-5 में 128 मकान शामिल हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News