Gurugram Robbery: गुरुग्राम में विदेशी करेंसी एक्सचेंज का झांसा देकर शख्स से लूटे 23 लाख रुपए, 4 गिरफ्तार

Gurugram Police: गुरुग्राम में विदेशी करेंसी एक्सचेंज का लालच देकर शख्स से लाखों रुपए लूट लिए हैं। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Updated On 2025-12-10 19:30:00 IST

गुरुग्राम में लूट के मामले में 4 गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने 4 आरोपियों को लूट के मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने विदेशी करेंसी का लालच देकर एक शख्स से 23 लाख 8 हजार रुपए और महंगा मोबाइल लूटा था। क्राइम क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों ने पीड़ित को एक होटल में बुलाया था, जहां उसे डरा धमकाकर उससे पैसे छिन लिए गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पीड़ित की शिकायत के बाद मामले में कार्रवाई की गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद तालीम उर्फ तनवीर (29) पम्मी उर्फ पोमी (30), रोहित उर्फ नोना (26) और नवीन (26) के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों का एक साथी विदेश में बैठा है, जो वहां बैठकर लूट का गिरोह चलाता है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 'फॉरेक्स एक्सपर्ट करेंसी एक्सचेंज' में काम करता है।

क्या है पूरा मामला ?

1 दिसंबर को करीब साढ़े 3 बजे ऑफिस में 26 हजार USD एक्सचेंज करने को लेकर फोन किया गया था। जिसके बाद पीड़ित पैसे लेकर अपनी साथी के साथ बाइक पर सवार होकर आशियाना एलाइट होटस पहुंच गया। पीड़ित ने आगे बताया कि जब कमरे में पहुंचा तो आरोपियों ने कमरे को अंदर से लॉक कर दिया।

जिसके बाद 2 शख्स बाथरूम से हथियार लेकर बाहर आए। दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित और उसके साथी को डराया धमकाया, जिसके बाद पैसे, मोबाइल और उनकी बाइक लूट ली। इसके बाद आरोपी दोनों के हाथ बांधकर, मुंह पर टेप लगाकर कमरे को बाहर से लॉक करके फरार हो गए।

पहले भी दर्ज हैं केस

आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि गिरोह पिछले कई महीनों से गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर में विदेशी मुद्रा बदलने के नाम पर लोगों को लूटने जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपी लोगों को सोशल मीडिया और लोकल एजेंट्स के माध्यम से फंसाते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामलों में लूट, डकैती और ठगी के केस दर्ज हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News