Elvish Yadav: एल्विश यादव के घर फायरिंग का केस... पुलिस ने आरोपी शूटर को एनकाउंटर में दबोचा

Firing at Elvish Yadav Residence: गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान इशांत उर्फ ​​ईशू गांधी के रूप में हुई है।

Updated On 2025-08-22 13:12:00 IST

यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाले शूटर का एनकाउंटर।

Firing at Elvish Yadav Residence: हरियाणा के यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार तड़के कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी की पहचान इशांत उर्फ ​​ईशू गांधी के रूप में की गई है, जो फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

कैसे पकड़ा गया शूटर?

यह एनकाउंटर फरीदाबाद सेक्टर-77 स्थित तिगांव रोड पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम को सूचना गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए ऑटोमेटिक पिस्टल से आधा दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की। इसके जवाब में पुलिस ने आरोपी के ऊपर फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शूटर को इलाज के लिए बीके अस्पताल में भर्ती कराया।

बता दें कि हाल ही में आरोपी इशांत ने अपने साथियों के साथ मिलकर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

कब हुई थी घटना?

दरअसल, 17 अगस्त को गुरुग्राम के सेक्टर-57 में बाइक पर सवार होकर 3 बदमाश एल्विश यादव के घर पहुंचे। सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच बदमाशों ने एल्विश यादव के घर पर गेट के बाहर से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। बदमाशों ने करीब 2 दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की थी। इस दौरान घर में परिवार के कई सदस्य मौजूद थे, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, इस घटना के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।

Tags:    

Similar News