Namo Bharat Train: फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक चलेगी नमो भारत ट्रेन, यात्रियों का सफर बनेगा आसान

Namo Bharat Train: फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक नमो भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी दी है।

Updated On 2025-10-19 07:40:00 IST

नमो भारत ट्रेन।

Namo Bharat Train: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीते दिन शुक्रवार को कहा कि फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक नमो भारत ट्रेन चलाई जाएंगी। ये ट्रेन गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए जेवर के नोएडा एयरपोर्ट तक संचालित की जाएगी। लेकिन इससे पहले गुरुग्राम से रेवाड़ी के बावल तक परियोजना को शुरू किया जाएगा। इस परियोजना को लेकर दिवाली के बाद बैठक की जाएगी। वहीं 2026 में शिलान्यास किया जाएगा।

फरीदाबाद के सेक्टर-12 हुडा कन्वेंशन सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गुरुग्राम से बावल और वाया फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक नमो भारत ट्रेन परियोजना को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। दीवाली के बाद इस परियोजना पर चर्ची करके इसे फाइनल रूप दिया जाएगा। इसके बाद 2 महीने में प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट में भेज दिया जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि हर 12 से 14 किलोमीटर के बीच एक स्टेशन बनाया जाएगा।

करनाल तक भी किया जाएगा विस्तार

खट्टर ने कहा कि अभी दिल्ली के सराय काले खां से उत्तर प्रदेश के मेरठ तक नमो भारत ट्रेन चल रही है। इसे हरियाणा के करनाल जिले तक भी विस्तार दिया जाएगा। सराय काले खां से वाया गुरुग्राम बावल तक इसका विस्तार किया जाएगा। RRTS (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) तेज रफ्तार में चलने वाली सर्विस है, जो दिल्ली-NCR के मुख्य शहरों को कनेक्ट करती है। इस सेवा का उद्देश्य यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर देना है। ये ट्रेनें 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाई जाती है। RRTS की सेवा अभी दिल्ली के सराय ख्वाजा से उत्तर प्रदेश के मेट्रो तक लोगों को दी जा रही है, इसे अब और भी विस्तार दिया जाएगा।

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार ने मेट्रो विस्तार को लेकर नियमों में बदलाव किया है। अब केवल 25 लाख आबादी के आधार पर नहीं, बल्कि फिजिबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी, मेट्रो को प्राथमिकता दी जाएगी। छोटी दूरी के लिए मेट्रो और लंबी दूरी के लिए नमो भारत ट्रेन को प्राथमिकता दी जा रही है। खट्टर ने कहा कि फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो की योजना काफी समय से पेंडिग है और पलवल तक मेट्रो विस्तार की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

22 स्टेशन तय किए गए

मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि एयरपोर्ट के लिए गाजियाबाद से भी नमो भारत और मेट्रो प्रस्तावित है। गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से एयरपोर्ट तक 72.2 किलोमीटर का एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा, इस रूट पर 22 स्टेशन तय किए जा चुके हैं। मेट्रो और नमो भारत गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक एक ही ट्रैक पर चलाए जाएंगे। इस परियोजना की DPR केंद्र सरकार को भेज दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के सराय काले खां से बनारस तक जाने वाली हाईस्पीड (बुलेट ट्रेन) का स्टेशन भी एयरपोर्ट के GTC में बनेगा। इस प्रस्ताव को DPR में शामिल करने के लिए सहमति हो गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News