Government Schools: हरियाणा के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को मिलेगी फ्री बस सुविधा, इन रूटों पर शुरू हुई सेवा
Haryana Government Schools: हरियाणा में सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को फ्री बस सेवा दी जाएगी। इस फैसले पर खंड शिक्षा अधिकारी ने भी प्रतिक्रिया दी है।
By : उषा परेवा
Updated On 2025-08-13 17:24:00 IST
हरियाणा में सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को मिलेगी फ्री बस सेवा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Haryana Government Schools: हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए सरकार ने राहतभरा फैसला लिया है। हरियाणा सरकार की ओर से दूर-दराज के गांवों से पैदल लंबा सफर तय करने वाले स्टूडेंट्स के लिए निशुल्क हरियाणा रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है।
सरकार के इस फैसले से स्टूडेंट्स आराम से स्कूल आ सकेंगे और उनका समय भी बर्बाद नहीं होगा। यह सर्वि खासतौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए शुरु की गई है जो सड़कों और रास्तों की खराब हालत के बावजूद रोजाना दूर से आना-जाना पड़ता है।