Model Parks: फरीदाबाद में बनेंगे 3 मॉडल पार्क, इन सुविधाओं से होंगे लैस
Faridabad Model Parks: फरीदाबाद में 3 मॉडल पार्क बनाए जाएंगे। इसके लिए निगम की ओर से काम भी शुरू कर दिया गया है।
By : उषा परेवा
Updated On 2025-07-15 12:41:00 IST
फरीदाबाद में बनेंगे तीन मॉडल पार्क। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Faridabad Model Parks: फरीदाबाद नगर निगम की ओर से शहर के पार्कों को मॉडल बनाने की योजना बनाई गई है। निगम इसके लिए तीन पार्कों का चुनाव करेगा। इन पार्कों में निगम की ओर से जिम, पुस्तकालय और सेल्फी प्वाइंट जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।
निगम पार्कों में पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करेगा। मौजूदा समय में पार्कों का रखरखाव RWA की ओर से किया जा रहा है, लेकिन फंड की कमी की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।