Faridabad Flyover: अब 8 लेन का बनेगा बल्लभगढ़ का फ्लाईओवर, कई इलाकों को होगा फायदा, पलवल तक मेट्रो भी चलेगी

Faridabad Flyover: बल्लभगढ़ में अनाज मंडी से लेकर जेसीबी कट तक बनाए जा रहे 7 लेन के रेलवे ओवरब्रिज को अब 8 लेन का बनाया जाएगा। इससे परियोजना की लागत बढ़ सकती है।

Updated On 2025-06-14 10:16:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Faridabad Flyover: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में अनाज मंडी से लेकर जेसीबी कट तक 7 लेन का रेलवे ओवरब्रिज बनाने के काम तेजी से चल रहा है। बताया जा रहा है कि अब इसे 7 नहीं, बल्कि 8 लेन का बनाया जाएगा। गुरुवार को विधायक मूलचंद शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी। सिविल रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बल्लभगढ़ में रेलवे ओवरब्रिज बनाने की तैयारी चल रही है, हालांकि केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि यह ओवरब्रिज 8 लेन का बनाया जाएगा।

बता दें कि 9 मार्च 2024 को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस 7 साल लेन के ओवरब्रिज का शिलान्यास किया था। इस परियोजना पर 150 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। हालांकि इसका खर्च बढ़ने का भी अनुमान है, क्योंकि अब इसे आठ लेन का बनाया जाएगा।

रेलवे फाटक पर करना पड़ता है इंतजार
बल्लभगढ़ के प्याले रेलवे फाटक पर बनाया जा रहा रेलवे फ्लाईओवर शहर के कई गांवों को कनेक्ट करेगा। इस फ्लाईओवर के बनने के बाद समय भी बचेगी, क्योंकि वाहन चालकों को कम दूरी तय करनी पड़ेगी। बता दें कि अभी के समय में यह फाटक दिन में कई बार बंद रहता है, जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी होती है। रेलवे की मेन लाइन होने की वजह से लगातार ट्रेनों की आवाजाही लगी रहती है, जिसकी वजह से फाटक काफी देर तक बंद रहते हैं। बताया जा है कि साल 2026 तक इस रेलवे ओवरब्रिज का काम पूरा हो जाएगा।

बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो चलाने की योजना
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्लभगढ़ से लेकर पलवल तक मेट्रो चलाने की योजना की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इस पर काम करेगी। बता दें कि फरीदाबाद में एक भव्य प्रदर्शनी शुरू की गई है। यह प्रदर्शनी पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 11 सालों की उपलब्धियां को लेकर आयोजित की गई है, जो कि 22 जून तक आम जनता के लिए खुली रहेगी।

Tags:    

Similar News