Police Raid: फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पुलिस छापेमारी, 3 डॉक्टरों का आतंक कनेक्शन!

Faridabad Al Falah University Raid: फरीदाबाद में अल फलाह यूनिवर्सिटी में पुलिस छापेमारी कर रही है। इसके अलावा मस्जिदों की जांच की जा रही है।

Updated On 2025-11-11 15:52:00 IST

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में रेड। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Faridabad Al Falah University Raid: फरीदाबाद में सोमवार सुबह 2900 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक मिलने और शाम को दिल्ली के लाल किला मेट्रो के पास हुए विस्फोट से सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। फरीदाबाद में भी पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। अल-फलाह यूनिवर्सिटी में छापेमारी करके जांच जारी है। यूनिवर्सिटी के अंदर और बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। गिरफ्तार किए गए डॉक्टर आदिल अहमद राठर, डॉक्टर मुजम्मिल अहमद गनई उर्फ मुजम्मिल शकील और लेडी डॉक्टर शाहीन शाहिद तीनों का संबंध इसी यूनिवर्सिटी से है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनिवर्सिटी को गल्फ फंडिंग से बनाया गया है। विस्फोटक मिलने के बाद से यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। जांच में पता लगा है कि फरीदाबाद के धौज और फतेहपुर तगा इलाके के 2 घरों से मिला विस्फोटक 'व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल' का हिस्सा बताया जा रहा है।

ऐसा कहा जा रहा है कि 'व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल' के तहत ऐसे लोगों का इस्तेमाल होता है, जिन पर सामान्य तौर पर शक नहीं किया जा सकता। जैसा कि विस्फोटक मामले में डॉक्टरों के इस्तेमाल की बात सामने आई है। मामले में गिरफ्तार किए तीनों डॉक्टरों का कनेक्शन अल-फलाह यूनिवर्सिटी से ही है।

4 जमातियों को हिरासत में लिया

छापेमारी करने के साथ-साथ पुलिस फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव की मस्जिदों में भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल शकील तगा की मस्जिद में नमाज के लिए आता था। इसके अलावा पुलिस ने जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु और नूंह से आए हुए जमातियों से भी पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर 4 जमातियों को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि इनके पास से वॉट्सऐप चैट बरामद की गई है, जिनकी जांच की जाएगी।

अल-फलाह यूनिवर्सिटी में लेक्चरर था मुजम्मिल

पुलिस ने डॉक्टर आदिल अहमद राठर को सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आदिल ने फरीदाबाद के धौज में स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के लेक्चरर डॉक्टर मुजम्मिल शकील का नाम बताया था। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि पिछले 3 साल से मुजम्मिल फरीदाबाद में रह रहा था, यहां उसने धौज इलाके में एक कमरा किराए पर लिया हुआ था। इस कमरे का इस्तेमाल उसने तबाही का सामान रखने के लिए किया था।

मुजम्मिल ने मौलाना का किया जिक्र

शुरुआती जांच में RDX मिलने की आशंका थी, लेकिन फोरेंसिक जांच में अमोनियम नाइट्रेट की पुष्टि हुई। मुजम्मिल को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में दूसरे खुलासे हुए। पुलिस को उसने फतेहपुर तगा गांव की मस्जिद के मौलाना इस्तियाक के बारे में बताया। इस्तियाक से पूछताछ के दौरान 2563 किलो अमोनियम नाइट्रेट के बारे में पता लगा। नाइट्रेट को दिहाड़ी मजदूरों के घर में छिपाया गया था। जांच में यह भी सामने आया था कि अमोनियम नाइट्रेट मुजम्मिल की गिरफ्तारी से करीब 15 दिन पहले भेजा गया था, जिसका मकसद बड़े आतंकी षड्यंत्र को अंजाम देना था।

लेडी डॉक्टर गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस ने मामले में लखनऊ की लेडी डॉक्टर शाहीन शाहिद को भी गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता लगा है कि शाहीन शाहिद अल-फलाह यूनिवर्सिटी में बतौर सहायक प्रोफेसर काम करती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल शकील का शाहीन शाहिद सहयोगी के तौर पर साथ दे रही थी। इसके अलावा मुजम्मिल शाहीन की हरियाणा रजिस्टर्ड स्विफ्ट डिजायर कार को भी इस्तेमाल करता है। 

पुलिस का कहना है कि शाहीन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवत-उल-हिंद (AGUH) से जुड़े 'व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल' का हिस्सा है। शाहीन लॉजिस्टिक सपोर्ट जैसे विस्फोटक ट्रांसपोर्ट और हथियार छिपाने का काम करती थीं। मुजम्मिल और अहमद से पूछताछ के बाद शाहीन को गिरफ्तार किया है। शाहीन की फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस और मैसेजेस की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने शाहीन को आतंकी नेटवर्क की अहम कड़ी के तौर पर माना है। पूरा गैंग दिल्ली NCR मेंबड़े हमलों की साजिश करने की फिराक में था। 

अब तक कितने हुए गिरफ्तार ?

आरिफ तिसार डार उर्फ साहिल, यासिर-उल-अशरफ, मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद, मौलवी इरफान अहमद, अमीर अहमद मट्टू उर्फ मुतलाशा, डॉक्टर मुजम्मिल शकील गनाई उर्फ मुसेब, डॉक्टर आदिल अहमद और लेडी डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।   

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News