Namo Bharat Train: फरीदाबाद के इस चौक पर बनेगा नमो भारत ट्रेन का इंटरचेंज, देखें रूट
Namo Bharat Train: फरीदाबाद में बाटा चौक पर नमो भारत ट्रेन का इंटरचेंज बनाया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा।
नमो भारत ट्रेन।
Namo Bharat Train: फरीदाबाद में मेट्रो परियोजना के बाद बहुत जल्द नमो भारत परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसे लेकर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) द्वारा सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। परियोजना के तहत बाटा चौक पर नमो भारत का इंटरचेंज बनाने का फैसला लिया गया है। यहां से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को कनेक्ट किया जाएगा। संभावना है कि अगले सप्ताह कैबिनेट की ओर से इसे मंजूरी मिल जाएगी। इस परियोजना से शहर को मजबूत कनेक्टिविटी मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद में कनेक्टीविटी के तौर सार्वजनिक परिवहन सर्विस की कमी है। मौजूदा समय में गुरुग्राम जाने के लिए पहले दिल्ली के राजीव चौक या केंद्रीय सचिवालय जाना पड़ता है। इसके बाद मेट्रो चेंज करके गुरुग्राम और नोएडा पहुंचते हैं। जिसकी वजह से आधे घंटे का समय तय करने में लोगों को 2 से 3 घंटे लग जाते हैं।
कर्मचारियों को होगा फायदा
महिलाओं को रात के समय कैब से गुरुग्राम जाने के लिए अक्सर असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ नोएडा के हवाई अड्डे के अगले महीने से शुरू होने की संभावना है, ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से फरीदाबाद की गुरुग्राम और नोएडा से कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना बनाई गई है।
फरीदाबाद और गुरुग्राम में बाटा चौक मेट्रो स्टेशन के साथ इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। नमो भारत ट्रेन के संचालन से गुरुग्राम, मानेसर, धारूहेड़ा, भिवाड़ी और फरीदाबाद की औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा।
सीएम सैनी ने मनोहर लाल से किया था अनुरोध
FMDA के सीनियर अधिकारी का कहना है कि परियोजना को करीब 4 साल पहले तैयार किया गया था, लेकिन जमीन अधिग्रहण और सर्वे की प्रक्रिया के चलते परियोजना को रोक दिया गया था। सीएम सैनी ने दिल्ली दौरे के वक्त केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करके इस परियोजना को गति देने के लिए कहा था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।