Faridabad Suicide Case: फरीदाबाद के जेसी बोस यूनिवर्सिटी के छात्र ने की आत्महत्या, लगाई फांसी
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में स्थित जेसी बोस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि जेसी बोस यूनिवर्सिटी में 20 दिनों के अंदर घटित ये दूसरी घटना है।
फरीदाबाद की जेसी बोस यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।
Faridabad Suicide Case: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में स्थित जेसी बोस यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का शव कॉलेज परिसर में दीनदयाल उपाध्याय बिल्डिंग की छठी मंजिल पर पंखे से लटका मिला। पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस ने मृतक की पहचान दक्ष के रूप में की है। दक्ष जेसी बोस यूनिवर्सिटी में बीएससी लाइफ साइंस फर्स्ट ईयर का छात्र था। घटना की सूचना तुरंत पुलिस और फॉरेंसिक टीम को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची।
परिजनों को दी गई सूचना
इस मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना पाते ही उसके पिता मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारा और जांच की। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला। मृतक ने इस सुसाइड नोट में किसी को भी अपनी मौत का दोषी नहीं ठहराया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहता था दक्ष
- पुलिस ने मृतक के पिता से पूछताछ की लेकिन, पिता को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बता दें कि दक्ष अपने परिवार का इकलौता बेटा था। वह अपने परिवार के साथ एमजीएम नगर में रहता था और उसने हाल ही में यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। वह रोज ऑटो से यूनिवर्सिटी आता था। सूत्रों के मुताबिक, दक्ष ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहता था लेकिन उसके पिता ने उसे यूनिवर्सिटी में दाखिला दिया था। इसके बाद से ही वह काफी परेशान रहने लगा। पुलिस को आशंका है कि शायद इसी कारण से उसने आत्महत्या की है। जानकारी के अनुसार, इस यूनिवर्सिटी में 20 दिनों के अंदर यह दूसरी मौत है। हालांकि अब तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।