HTET 2025: फरीदाबाद में 24 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, जानें तारीख और केंद्रों से जुड़ी हर बात
यह परीक्षा 30 और 31 जुलाई को फरीदाबाद में होगी। जिले में 24,473 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे, 41 केंद्रों में 28 निजी, 10 सरकारी स्कूल और 3 कॉलेज शामिल हैं।
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा।
यह महत्वपूर्ण खबर हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित यह परीक्षा 30 और 31 जुलाई को फरीदाबाद में होने वाली है। जिले भर में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 24,473 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे। यह परीक्षा तीन विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें प्राथमिक शिक्षकों से लेकर स्नातकोत्तर शिक्षकों तक के उम्मीदवार शामिल होंगे।
कुल 41 केंद्र स्थापित किए गए
फरीदाबाद में एचटीईटी परीक्षा के लिए कुल 41 केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों में 28 निजी विद्यालय, 10 सरकारी विद्यालय और 3 कॉलेज शामिल हैं। यह व्यवस्था सुनिश्चित करती है कि सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए पर्याप्त और सुविधाजनक स्थान मिल सके। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने मिलकर इन केंद्रों की स्थापना की है, ताकि परीक्षा का संचालन सुचारु और व्यवस्थित तरीके से हो सके।
तीन स्तरों पर होगी परीक्षा
एचटीईटी परीक्षा तीन मुख्य स्तरों पर आयोजित होगी। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने दी।
• लेवल 1 (प्राइमरी टीचर ) : यह उनके लिए है जो प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से 5) में पढ़ाना चाहते हैं।
• लेवल 2 (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) : इसमें वे अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं जो माध्यमिक कक्षाओं (कक्षा 6 से 8) में पढ़ाना चाहते हैं।
• लेवल 3 (स्नातकोत्तर शिक्षक) : जो अभ्यर्थी उच्च माध्यमिक कक्षाओं (कक्षा 9 से 12) में पढ़ाना चाहते हैं इसमें वे भाग लेंगे।
प्रत्येक स्तर के लिए परीक्षा का समय और तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को एक साथ दो परीक्षाओं में शामिल होने की समस्या का सामना न करना पड़े।
परीक्षा कार्यक्रम
• 30 जुलाई को लेवल 3 (PGT): दोपहर 3 : 00 बजे से शाम 5 : 30 बजे तक। इसके लिए 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 6,180 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
• 31 जुलाई को पहली शिफ्ट (लेवल 2 - TGT): सुबह 10 : 00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा होगी। इस स्तर के लिए सभी 41 केंद्रों पर 12,349 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दूसरी शिफ्ट (लेवल 1 - PRT): दोपहर 3 : 00 बजे से शाम 5 : 30 बजे तक होगी। इस स्तर के लिए जिले में 23 केंद्र बनाए हैं, जहां 6,944 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह कार्यक्रम अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी और यात्रा की योजना बनाने में मदद करेगा।
परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने यह भी जानकारी दी कि एचटीईटी के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जा सके। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन करें और समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। किसी भी असुविधा से बचने के लिए, उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र और पहचान पत्र को साथ रखना अनिवार्य है। यह परीक्षा हरियाणा में शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हजारों युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।