Bulldozer Action: फरीदाबाद में बुलडोजर कार्रवाई, 2 अवैध कॉलोनियां जमींदोज

Faridabad Bulldozer Action: फरीदाबाद में 2 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया है। इसे लेकर DTP इंफोर्समेंट अधिकारी यजन चौधरी ने जानकारी दी है।

Updated On 2025-09-28 13:30:00 IST

फरीदाबाद में बुलडोजर कार्रवाई। (प्रतीकात्मक तस्वीर) 

Faridabad Bulldozer Action: फरीदाबाद में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में DTP इंफोर्समेंट की तरफ से ग्रेटर फरीदाबाद की हाईराइज सोसाइटी के बाहर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा भूपानी गांव में बसी 2 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने काफी विरोध किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति को संभाल लिया। इसके बाद अवैध तरीके से बनाई गई कॉलोनियों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई और सभी निर्माणों को ध्वस्त किया गया।

DTP इंफोर्समेंट अधिकारी ने क्या कहा ?

DTP इंफोर्समेंट अधिकारी यजन चौधरी के मुताबिक, ग्रेटर फरीदाबाद की ग्रुप हाउसिंग कॉलोनी में मार्केट के बाद ज्यादा संख्या में लोगों ने रेहड़ी-पटरी लगाई हुई थी, जिसकी वजह से मार्केट में आने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। दूसरी तरफ भूपानी गांव में भी प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध तरीके से 2 कॉलोनियों को बसाया गया था। टीम ने 10 दिन पहले लोगों से कहा था कि वह अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटा लें। इस बावजूद लोगों ने इसे अनदेखा कर दिया। जिसके बाद DTP ने तोड़फोड़ के लिए टीम का गठन किया था।

स्थानीय लोगों ने किया विरोध
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने टीम पर गुस्सा भी निकाला, लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। विरोध के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें शांत करवाया गया। पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर कार्रवाई की गई और अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया। डीटीपी के अधिकारियों ने कहा कि आगे भी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News