Bulldozer Action: फरीदाबाद में 100 दुकानों पर चलेगा बुलडोजर,नगर निगम ने चस्पा किए नोटिस
Faridabad Bulldozer Action: फरीदाबाद नगर निगम 100 दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई करेगा। इसे लेकर निगम ने दुकानों पर नोटिस भी चिपका दिए हैं।
फरीदाबाद में दुकानों पर चलेगा बुलडोजर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Faridabad Bulldozer Action: फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने रेलवे रोड को चौड़ा करने का फैसला लिया है। ऐसे में रेलवे की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई 100 दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। नगर निगम प्रशासन ने सभी दुकानों पर नोटिस चिपका दिए हैं, जिससे कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद में रेलवे रोड पर भगत सिंह चौक से लेकर ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास तक दुकानें बनी हुई हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी दुकानें गांधी कॉलोनी में आती हैं। NIT-पांच भगत सिंह चौक से लेकर यह सड़क चार लेन हैं, लेकिन आगे चलकर यह सड़क संकरी हो जाती है।
जमीन कब्जा करके दुकानें बनाईं
फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की इमारत को नए सिरे से तैयार किया जाएगा, जिसकी वजह से अब रेलवे रोड को भी चौड़ा करने का फैसला लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस प्रक्रिया को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शुरू किया गया था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं किया गया था, लेकिन अब इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
नगर निगम की जांच में पता लगा है कि रेलवे की जमीन पर कब्जा करके दुकानें बनाई गई हैं। कब्जा हटाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने दुकानों पर नोटिस भी लगा दिए हैं। नोटिस लगने के बाद से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है, जिसे लेकर लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात की है।
दुकानदारों ने क्या कहा?
दुकानदारों का कहना है कि वो यहां पर करीब 40 सालों से दुकान चला रहे हैं। उनके नाम पर रजिस्ट्री भी हुई है। दुकानदार सतपाल प्रजापति ने बताया कि वह 38 साल से दुकान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता पहले किराये पर दुकान चलाते थे, लेकिन 2016 में उन्होंने दुकान को खरीद लिया था।
निगम ने दुकानों पर तोड़फोड़ के नोटिस चिपका दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम 85 फीट जमीन लेना चाहता है, लेकिन यहां पर 35 से 40 फीट तक जमीन पर सड़क बनाई गई है, संभावना है कि आने वाले दिनों में निगम यहां तोड़फोड़ की कार्रवाई कर सकता है।
नई सीवर लाइन बिछाने की तैयारी
भगत सिंह चौक से आगे तक यह रोड चार लेन है, इसे अब ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास तक चार लेन का बनाया जाएगा। इसके साथ-साथ सड़क का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। यहां पर नई सीवर लाइन डालने की भी योजना है, क्योंकि यहां हर सीवर जाम की समस्या देखी जाती है, जिसकी वजह से यहां पर आमजन के साथ-साथ रेलवे यात्रियों को भी आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नगर निगम आयुक्त ने क्या बताया?
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा का कहना है, 'रेलवे के अधिकारियों से बातचीत चल रही है। यह रेलवे की जमीन है। नया रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है तो नए सिरे से यहां सड़क की जरूरत है। रेलवे के साथ मिलकर जमीन की पैमाइश की जाएगी। पैमाइश होने पर तय होगा कि कितनी चौड़ी सड़क बनेगी।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।