Al Falah University: दिल्ली ब्लास्ट में निकला नूंह कनेक्शन, डॉक्टर मुजम्मिल का मकान मालिक मौलवी गिरफ्तार
Faridabad Al Falah University: फरीदाबाद में डॉक्टर मुजम्मिल के मकान मालिक को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी मौलवी से पूछताछ की जाएगी।
डॉक्टर मुजम्मिल शकील का मकान मालिक मौलवी इश्तियाक गिरफ्तार।
Faridabad Al Falah University: फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने और दिल्ली में लाल किला धमाके के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल शकील के मकान मालिक मौलवी इश्तियाक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मौलवी इश्तियाक ने फतेहपुर तगा गांव में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल को मकान किराए पर दिया था। पुलिस अब मौलवी इश्तियाक को श्रीनगर ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 नवंबर को इसी किराए के मकान से पुलिस ने 2563 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया था। मुजम्मिल का मकान मालिक मौलवी इश्तियाक नूंह के सिंगार गांव का रहने वाला है। इश्तियाक पिछले 10 साल से परिवार संग फतेहपुर तगा गांव में रह रहा था, वह यहां मस्जिद में इमाम है।
मकान लिया किराए पर
पुलिस जांच में सामने आया है कि डॉक्टर मुजम्मिल ने 13 सितंबर को किराए पर मकान लिया था। इस मकान के ग्राउंड फ्लोर पर सीमेंट का गोदाम है और दूसरे फ्लोर पर मकान मालिक ने किराए पर कमरे बना रखे हैं। मुजम्मिल के कमरे से छानबीन के दौरान पुलिस को विस्फोटक सामग्री मिली थी। बीते दिन यानी मंगलवार को पंचकूला मुख्यालय से CID की टीम SP जितेश गहलावत के नेतृत्व कमरे की छानबीन करने गई थी।
पुलवामा गया था मुजम्मिल
डॉक्टर मुजम्मिल अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कैजुअल सर्जन के तौर पर काम करता था। गिरफ्तार होने से पहले मुजम्मिल 15 दिन की छुट्टी लेकर गया था। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा भी वह गया था। जांच एजेंसियों के मुताबिक इन दिनों उसने इस मामले में शामिल दूसरे लोगों से मुलाकात करके भारी मात्रा में विस्फोटक इकट्ठा किया था। पुलवामा से वापस आने के बाद वह फतेहपुर तगा में इश्तियाक के घर रुका था।
अजहर मसूद की बहन निकली चीफ
बता दें कि इस मामले में डॉक्टर शाहीन सईद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहीन का भी संबंध अल-फलाह यूनिवर्सिटी से रहा है। जांच में सामने आया है कि शाहीन लखनऊ की रहने वाली है। वह यूनिवर्सिटी में जूनियर डॉक्टरों को गाइड करके उनका ब्रेन वॉश करती थी। वहीं शाहीन को भारत में जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग 'जमात-उल-मोमीनात' की हेड बताया गया है, इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि पाकिस्तान में आतंकी अजहर मसूद की बहन सादिया इसकी चीफ है।
10 नवंबर को ब्लास्ट
बता दें कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी के तीन डॉक्टरों मुजम्मिल शकील और शाहीन सईद की एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्तारी के बाद से ही यूनिवर्सिटी जांच के खेरे में है। बीते दिन यूनिवर्सिटी में छापेमारी भी की गई थी। 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास धमाका हुआ उसमें मोहम्मद उमर नबी मारा जा चुका है। मोहम्मद उमर भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम करता था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।