Meat Shops Sealed: मीट की दुकानों को लेकर फरीदाबाद नगर निगम का एक्शन, 80 दुकानें सील

Faridabad News: फरीदाबाद नगर निगम ने बिना लाइसेंस की दुकानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार (18 सितंबर) को निगम की तरफ से 80 दुकानों को सील कर दिया गया। हालांकि दुकानदारी इसका विरोध कर रहे हैं।

Updated On 2025-09-19 17:03:00 IST

फरीदाबाद में 80 मीट की दुकानें सील।

Meat Shops Sealed: फरीदाबाद नगर निगम अवैध मीट की दुकानों को लेकर एक्शन मोड में आ गया है। कल यानी कि गुरुवार (18 सितंबर) को निगम की तरफ से बिना लाइसेंस की 80 दुकानों को सील कर दिया गया। वहीं लोग निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। लोगों ने निगम के अधिकारियों पर पैसे वसूलने का आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि फरीदाबाद में छोटी बड़ी लगभग 80 हजार दुकानें चल रही हैं। इन दुकानों में मोची, कपड़ों की दुकान, खाने-पीने और मीट की दुकानें शामिल हैं। हालांकि इनमें से केवल 4000 दुकानें ही ऐसी हैं, जिनके पास लाइसेंस है। इसके अलावा 76 हजार दुकानें ऐसी हैं, जिनके पास लाइसेंस ही नहीं है। निगम ने सबसे पहले मीट की दुकानों पर निशाना साधा। इसके बाद जब छापेमारी की गई, तो नीलम पुल की नीचे सहित अलग-अलग जगहों पर लगभग 80 दुकानों को सील कर दिया। दुकानदारों ने जब इस कार्रवाई का विरोध किया तो अधिकारियों ने कहा कि या तो दुकानें बंद कर लो वरना माल सहित दुकानों को 80 हजार रुपये में बेच दिया जाएगा।

लोगों ने कार्रवाई का किया विरोध

लोगों का कहना है कि इन दुकानों के सहारे ही तो उनका घर चलता है। इन दुकानों से ही तो उनके परिवार का पालन पोषण होता है। अगर दुकानें सील हो गईं, तो उनका धंधा बंद हो जाएगा। नगर निगम की यह सख्ती व्यापारी वर्ग के लिए मुश्किलों का पहाड़ बन गई है। दुकानों के मालिकों का कहना है कि अगर निगम की तरफ से यह कार्रवाई जल्द नहीं रोकी गई, तो विरोध करने की आगे की रणनीति तैयार की जायेगी। वहीं अधिकारियों का मानना है कि यह कदम लंबे समय तक शहर की व्यवस्था को ठीक करने वाला साबित होगा।

दुकान के लिए लाइसेंस जरूरी

निगम के अधिकारियों के अनुसार बिना लाइसेंस की दुकानों को लगातार नोटिस दिया जा रहा है। वहीं नगर निगम अधिनियम की धारा 330 और 331 के अनुसार प्रत्येक दुकान का लाइसेंस जरूरी है। लेकिन जिले में बड़े पैमाने पर इस नियम को अनदेखा किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अब कोई राहत नहीं दी जाएगी। तय समय सीमा तक लाइसेंस नहीं लेने पर दुकानों को सीधा सील किया जायेगा।

निशाने पर मीट की दुकानें ही क्यों?

दुकानदारों का आरोप है कि शहर में सिर्फ मीट की दुकानों को ही निशाना बनाया जा रहा है। अवैध दुकानों के नाम पर सिर्फ मीट की दुकानों पर ही कार्रवाई क्यों? जबकि शहर में अन्य भी दुकानें हैं, जो बिना लाइसेंस के चल रही हैं। वहीं इस पर नगर निगम के अधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में हर तरह की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हमारा टारगेट शहर की हर दुकान को लाइसेंस के दायरे में लाना है। हमारे निशाने पर सिर्फ मीट की दुकानें ही नहीं हैं।

Tags:    

Similar News