स्वामी धर्मदेव बोले: नूंह में बनेगी देश की पहली ऊर्जा यूनिवर्सिटी, कत्लगाह नहीं निर्माणशाला की जरूरी
स्वामी धर्मदेव ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि नूंह में देश की पहली ऊर्जा यूनिवर्सिटी बनेगी। मेवात को कत्लगाह की बजाय निर्माणाशाला की अधिक जरूरत है।
पटौदी में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी धर्मदेव व अन्य।
हरियाणा के सबसे पिछड़े नूँह जिले को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जल्दी ही ऊर्जा यूनिवर्सिटी की सौगात दे सकते हैं। महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज संचालक हरि मंदिर पटौदी ने सर्व धर्म सद्भाव सम्मेलन में सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भीड़ को संबोधित करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि जब उनकी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि कई विभागों की अपनी यूनिवर्सिटी है तो ऊर्जा विभाग की यूनिवर्सिटी पूरे देश में कहीं पर भी नहीं है, लिहाजा एक ऊर्जा यूनिवर्सिटी अपने लोकसभा क्षेत्र करनाल या कहीं अन्य जगह बनाई जा सकती है तो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मेवात से प्रेम दिखाते हुए कहा कि जल्दी ही हरियाणा के मेवात में ऊर्जा यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी।
जीव हत्या सबसे बड़ा पाप
उन्होंने कहा कि नूँह जिले की धरती को कत्लगाह की आवश्यकता नहीं है बल्कि निर्माणशाला की आवश्यकता है। किसी भी जीव की हत्या करना पाप है। लिहाजा हरियाणा के नूँह जिले में खुल चुके या लगातार खुल रहे कत्लगाह को बंद करना चाहिए ताकि यहां पर जीवों की हत्या रोकी जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी धर्म के लोग एक - दूसरे से प्यार व मोहब्बत करें। अमन का पैगाम दें। कुदरत ने सबको इंसान बनाया है। लिहाजा इंसान को इंसान से मोहब्बत करनी चाहिए। गोस्वामी सुशील गिरी महाराज सर्व धर्म संसद ने अपने संबोधन में कहा कि मेवात को लेकर उनकी आंखें अब खुल चुकी हैं। वह कई घंटे पहले इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए नूँह आए थे। जब यहां के लोगों का आपसी सौहार्द, भाईचारा, प्यार - प्रेम देखा तो इस धरती को बेवजह बदनाम किया जा रहा है। चीफ इमाम डॉक्टर उमेर अहमद इलियासी ने कहा कि मेवात हमेशा से अमन की धरती रही है और यहां से अमन का पैगाम दुनिया भर में जाता रहा है। बहुत से बड़े धर्म गुरुओं ने मेवात में आकर आज यहां की सच्चाई जानी है। जल्दी ही बड़े पैमाने पर एक कार्यक्रम किया जाएगा।
दुनिया के सामने पेश की मेवात की अलग तस्वीर
योग मनीषी आचार्य विवेक मुनि ने कहा कि मेवात को बेवजह बदनाम किया जाता है। मेवात की तस्वीर अलग है और उसको दुनिया के सामने अलग तरह से पेश किया जाता है। हम सब का कर्तव्य है कि मेवात की खराब की गई साख को बेहतर बनाना है। इसके लिए कहीं भी किसी भी प्लेटफार्म पर बात करने की आवश्यकता होगी तो साधु - संत व बड़े धर्मगुरु भी इसमें भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम के आयोजक सरदार गुरुचरण सिंह मलिक ने कहा कि उन्होंने मेवात के अमन - भाईचारे को लेकर सर्व धर्म सद्भाव सम्मेलन करने का फैसला लिया। उन्होंने यह भी कहा कि जो हिंसा 2023 में हुई थी, उसके बाद यहां दो बार जलाभिषेक यात्रा निकाली जा चुकी है। जो बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गई। इसमें सभी धर्म के लोगों ने यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का फूल मालाओं से व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया था। जगह - जगह मुस्लिम समाज के लोगों ने भी स्टाल लगाए थे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू ने कहा कि नूँह की धरती पर बड़े साधु - संतों व उलेमाओं ने भाग लेकर सर्व धर्म सद्भाव सम्मेलन किया है, जिसका देश व दुनिया में एक अच्छा संदेश जाएगा।
जल्द होगा दूसरा बड़ा सर्व धर्म सद्भाव सम्मेलन
उन्होंने कहा कि जल्दी ही बड़े पैमाने पर एक दूसरा सर्व धर्म सद्भाव सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सभी समुदायों को साथ लेकर चल रही है। सभी का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मेवात के विकास को गति दी जाएगी और मेवात भी हरियाणा में विकास के एतबार से टॉप के जिलों में शामिल होगा। कुल मिलाकर हरियाणा के नूँह स्थित सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को आयोजित हुए सर्वधर्म सद्भाव सम्मेलन में बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, इनेलो जिला अध्यक्ष ताहिर हुसैन, भाजपा उम्मीदवार एजाज खान, पुलिस कप्तान राजेश कुमार, उपायुक्त अखिल पिलानी, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, नरेंद्र पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष, नासिर हुसैन, हबीब हवननगर, दीपक सतीजा, जतिन बुसरी, सह संयोजक डॉ सुरेश बघेल, मुश्ताक अहमद इलयासी, रमजान चौधरी, जाकिर हुसैन एडवोकेट, आसिफ अली चंदेनी, अख्तर हुसैन चंदेनी, मोहमद इशाक पूर्व एसपी, हेमराज शर्मा, नरेंद्र शर्मा, जाहिद हुसैन बाई, इमरान फ़िल्म कलाकार, आस मोहमद सरपंच घासेड़ा, उषा रानी लेक्चरर, दिनेश नागपाल नंबरदार, अरशद सरपंच बैंसी सहित बहुत सी जानी- मानी हस्तियों ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।