ED Raid: हरियाणा समेत पंजाब के 11 ठिकानों पर छापेमारी, डंकी रूट के खिलाफ ED की कार्रवाई

ED Raid: ईडी ने डंकी रूट के मामले में पंजाब और हरियाणा में छापेमारी की है। कार्रवाई के दौरान टीम ने आरोपियों के ठिकानों से कैश समेत डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किए हैं।

Updated On 2025-07-09 14:22:00 IST

पंजाब और हरियाणा के 11 ठिकानों पर ED की छापेमारी। 

ED Raid: पंजाब और हरियाणा में डंकी रुट के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पंजाब के अमृतसर, संगरूर और पटियाला और हरियाणा के अंबाला और करनाल समेत कुल 11 ठिकानों पर रेड की है। ED ने यह कार्रवाई 17 FIR के आधार पर की है। इन FIR में डंकी रुट के माध्यम से विदेश भेजे गए लोगों की शिकायतें दर्ज थीं। इस मामले में ED जांच अभी जारी है। 

पहले भी हुई छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, डंकी रूट के मामले में जालंधर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की यह पहली कार्रवाई नहीं है, इससे पहले भी छापेमारी की गई है, जिनमें दर्जनों लोगों से डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किए गए हैं। पहले के मामलों को ध्यान में रखते हुए ही ED की ओर से यह कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासियों के जब बयान लिए गए तब इस पूरे रैकेट का खुलासा हुआ है। डिपोर्ट किए गए लोगों का कहना है कि उन्होंने ज्यादा पैसा देकर जोखिम भरी यात्रा की बयानों बाद ही कई दलालों और एजेंटों की पहचान हुई है।

कैश डॉक्यूमेंट्स जब्त
ED की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच की है। टीम अब तक कई संदिग्ध एजेंटों को चिन्हित कर चुकी है। रेड के दौरान एजेंटों के ठिकानों से टीम ने दस्तावेज, कैश और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जब्त किया है।

ग्रामीण इलाको में सक्रिय नेटवर्क
अधिकारियों का कहना है कि यह नेटवर्क पंजाब और हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा सक्रिय रहता है। यह नेटवर्क बेरोजगार लोगों का फायदा उठाता है, उन्हें विदेश में बेहतर नौकरी अच्छे जीवन का सपना दिखाकर जाल में फंसाया जाता है। ED का कहना है कि इस मामले की जांच तब तक जारी रहेगी जब तक अवैध इमिग्रेशन के पूरे नेटवर्क को खत्म नहीं किया जाएगा। इसके अलावा मामले में शामिल दूसरे दोषियों को पकड़ा नहीं जाता।

Tags:    

Similar News