दिल्ली ब्लॉस्ट: रोहतक में दिल्ली नंबर की गाड़ी से मिला एक करोड़ कैश, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली ब्लॉस्ट के बाद रोहतक में चेंकिंग के दौरान पुलिस को दिल्ली नंबर की एक गाड़ी से एक करोड़ कैश मिला है। आयकर विभाग सूचित कर पुलिस ने कार व युवकों को हिरासत में लेकर कैश जब्त कर लिया है।

Updated On 2025-11-11 23:44:00 IST

रोहतक पुलिस द्वारा कार से बरामद किया गया कैश।

दिल्ली में सोमवार शाम को हुए ब्लॉस्ट के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट है। डीजीपी ने एनसीआर के जिलों में विशेष सतर्कता के आदेश जारी किए हैं। हरियाणा में रोहतक शहर के जलेबी चोक पुल के नीचे पुलिस को चेकिंग के दौरान एक कार में एक करोड़ कैश मिला। कार में पीछे बैठे युवकों के दो पिट्ठू बैगों से 500-500 रुपये के नोटों के बंडल तथा कुछ 100 और 200 रुपये के नोटों के बंडल मिले। गिनती करने पर कुल रकम 1 करोड़ रुपये पाई गई। कार से एक करोड़ कैश की बरामदगी रोहतक पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पुलिस ने आयकर विभाग को मामले की सूचना देकर कैश को जब्त कर लिया है। शिवाजी नगर थाना SHO राकेश सैनी ने बताया कि गाड़ी से बरामद किए गए पैसों को ट्रेजरी में जमा करवाया गया है। चारों युवकों को इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है। इनकम टैक्स ही अब युवकों से कैश के बारे में पूछताछ करेगी।


दिल्ली ब्लॉस्ट के बाद बढ़ाई चौकसी

एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में हुई घटना के मद्देनजर पूरे रोहतक जिले को सतर्कता की दृष्टि से हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिले में विशेष गश्त, नाकाबंदी और चौकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और प्रवेश द्वारों पर विशेष जांच अभियान चलाया हुआ है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, धर्मशालाएं, सरायें और अन्य सार्वजनिक स्थलों की भी जांच की जा रही है। बाहर से ठहरने आए व्यक्तियों की पहचान सत्यापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।

संदेश होने पर गाड़ी को रोका

एसपी सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि एसएचओ राकेश सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम जलेबी चौक पुल के नीचे वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान झज्जर की दिशा से आ रही एक कार को संदेह के आधार पर रुकवाया गया। कार में चार युवक सवार थे। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो पीछे बैठे दो युवकों के पास रखे दो पिट्ठू बैगों में बड़ी मात्रा में नकदी मिली। जांच के दौरान बैगों से 500-500 रुपये के नोटों के बंडल तथा कुछ 100 और 200 रुपये के नोटों के बंडल मिले। बरामद की गई नकदी को अदालत के आदेशानुसार रोहतक ट्रेज़री में जमा करवा दिया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News