नई शिक्षा नीति पर बवाल: डीसीआरयूएसटी में छात्रों का हंगामा, वीसी ऑफिस के बाहर धरना
नई शिक्षा नीति के विरोध में डीसीआरयूएसटी में छात्रों में हंगामा किया। वीसी ऑफिस के बाहर धरना दिया और नारेबाजी करते हुए वापस न लेने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे विद्यार्थी।
नई शिक्षा नीति पर बवाल : हरियाणा में सोनीपत की दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल में बुधवार को विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों छात्र-छात्राएं कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) को 2024-25 सत्र के विद्यार्थियों पर पिछली तिथि से लागू कर दिया है, जिससे हजारों छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। छात्रों ने बताया कि नई नीति के तहत अब यह नियम लागू किया गया है कि यदि किसी छात्र के पहले वर्ष में पांच विषयों में री-अपीयर हैं, तो उसका पूरा एक वर्ष ड्रॉप माना जाएगा। विद्यार्थियों का कहना है कि यह नियम न तो एडमिशन के समय बताया गया था और न ही परीक्षा के दौरान इसकी कोई जानकारी दी गई।
अब जब छात्र दूसरे वर्ष में दाखिला लेकर पढ़ाई कर रहे हैं, तो अचानक यह नियम थोप देना सरासर अन्याय है। छात्रों ने इस निर्णय को अनुचित, गैर-पारदर्शी और छात्रों के हितों के विपरीत बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना या परामर्श के यह नीति लागू कर दी, जो न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है। छात्रों के अनुसार, इससे उन्हें मानसिक और शैक्षणिक दोनों रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि यदि विश्वविद्यालय ने यह निर्णय वापस नहीं लिया, तो वे धरना प्रदर्शन को और तेज करेंगे। उन्होंने मांग की कि जो छात्र पहले से दूसरे वर्ष में प्रवेश ले चुके हैं, उन्हें बिना किसी रुकावट पढ़ाई जारी रखने दी जाए और किसी भी छात्र का एक वर्ष बर्बाद न किया जाए।
विद्यार्थियों की प्रमुख मांगें
- नई शिक्षा नीति को 2024-25 सत्र पर पिछली तिथि से लागू करने का निर्णय तुरंत वापस लिया जाए।
- दूसरे वर्ष में पढ़ रहे छात्रों को बिना किसी रुकावट पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दी जाए।
- भविष्य में किसी भी नई नीति को लागू करने से पहले छात्रों को पूरी जानकारी दी जाए और उनकी राय ली जाए।
जल्द करेंगे समाधान: वीसी
मुरथल विवि के कुलपति श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति लागू किए जाने के बाद कुछ दिक्कतें आई हैं। जिनका तकनीकी रूप से समाधान करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जल्द ही विद्यार्थियों की सभी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।