बहादुरगढ़: की खिलौना फैक्ट्री में लगी आग, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी
बुधवार देर शाम रोहद की एक खिलौना फैक्ट्री में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए झज्जर, खरखौदा व सांपला से भी गाड़ी बुलानी पड़ी। पांच मई को भी फैक्ट्री में आग लगी थी।
बहादुरगढ़ की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग।
बहादुरगढ़ की खिलौना फैक्ट्री में लगी आग, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी
SCO package dena
हरियाणा में बहादुगढ़ के रोहद गांव स्थित एक खिलौना फैक्ट्री में बुधवार शाम को आग लग गई। रबर का मॉल होने के चलते आग इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया। सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग पर काबू पाने के लिए झज्जर, सांपला व खरखौदा से दमकल विभाग की गाड़ियां बुलानी पड़ी। देर रात तक दमकल कर्मी आग पर पाने की जद्दोजहद में जुटे हुए थे। इसी फैक्ट्री में इसी साल 6 मई को भी आग लगी थी। जिससे फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान हुआ था।
पुलिस भी मौके पर पहुंची
आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। अभी आग लगने के सही कारणों का तो पता नहीं चल पाया था, परंतु आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को माना जा रहा है। इस साल 6 मई के बाद फैक्ट्री में आग लगने की यह दूसरी घटना है। आग से अभी तक किसी प्रकार के जनहानि के नुकसान की तो सूचना नहीं है, परंतु आग से फैक्ट्री में रखा कच्चा व तैयार माल जलने से लाखों का नुकसान होने का अंदेशा है।
दिल्ली के रोहित छाबड़ा की फैक्ट्री
बताया जाता है कि दिल्ली के रोहित छाबड़ा ने रोहद में 'प्ले ग्रो टॉयज' नाम से खिलौने बनाने की फैक्ट्री लगाई हुई है। बुधवार शाम को अचानक लगी आग तेजी से फैली और फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक के कच्चे व तैयार सामान को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक फायरबिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग बुझाने के लिए गाड़ियां कम पड़ी तो सांपला, खरखौदा व झज्जर से फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी। दमकल कर्मी आधा दर्जन गाड़ियों के साथ देर रात तक आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुटे हुए थे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।