अनिल विज का पुष्पा अंदाज: बोले- मैं जो बोलता हूं, आत्मा से बोलता हूं, आत्मा की आवाज को नहीं दबा सकते

Anil Vij Pushpa Style: अंबाला में आज परिवहन मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों और सीएम नायब सैनी से नाराजगी के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उस दौरान उनका पुष्पा अंदाज देखने को मिला है।

Updated On 2025-02-01 16:49:00 IST
परिवहन मंत्री अनिल विज।

Anil Vij Pushpa Style: हरियाणा में गब्बर के नाम से फेमस परिवहन मंत्री अनिल विज अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों अनिल विज अधिकारियों और सीएम नायब सैनी से नाराजगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच अनिल विज का पुष्पा अंदाज देखने को मिला है। अनिल विज ने पुष्पा फिल्म के आईकॉनिक अंदाज में अपनी दाढ़ी पर हाथ फेरते हुए कहा, ‘मैं कुछ नहीं बोलता हूं, मेरी कोई हैसियत नहीं है’। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें विज पुष्पा अंदाज में पत्रकारों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

ये मेरे आत्मसम्मान की लड़ाई है- अनिल विज 

बता दें कि अनिल विज अधिकारियों और सीएम नायब सैनी से नाराजगी को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। मीडिया ने जब अनिल विज से अधिकारियों की मनमानी और नायब सैनी से नाराजगी वाली बात पर सवाल किया तो उन्होंने उस दौरान मंत्री अनिल विज ने पुष्पा स्टाइल में कहा, 'मैं जो बोलता हूं. आत्मा से बोलता हूं और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।' विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी लड़ाई आत्मसम्मान की है, वो जारी रहेगी'

Also Read:  AAP सरकार को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की यमुना के कम पानी देने वाली याचिका

अधिकारी मेरी बात नहीं सुनते- अनिल विज

अनिल विज ने कुछ दिन पहले अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि 'अधिकारी मेरी बात नहीं सुनते, इसलिए मैं किसी मीटिंग में नहीं जाऊंगा. जरूरत पड़ी तो मैं आमरण अनशन करूंगा' अपने इस बयान के बाद अनिल विज ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी पर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद अंबाला डीसी का तबादला कर दिया गया था।

अनिल विज ने इन दिनों राज्य के अफसरशाही के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के वक्त भी अनिल विज ने अपनी हत्या की साजिश और उन्हें हरवाने का आरोप लगाया था। अनिल विज का कहना है कि इस मामले में जांच को आगे नहीं बढ़ाया गया। जिस पर विज ने कहा कि ये आत्मसम्मान की लड़ाई है और ये जारी रहेगी।

Also Read: फरीदाबाद में तहसीलदार पर धोखाधड़ी का केस, करोड़ों के प्लॉट की धोखे से नीलामी का आरोप

Similar News