Delhi Water Controversy: AAP सरकार को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की यमुना के कम पानी देने वाली याचिका

Atishi and arvind kejriwal
X
आतिशी और अरविन्द केजरीवाल।
दिल्ली को पानी न मिलने के दावे वाली याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट के इस निर्णय से दिल्ली सरकार भी बेनकाब हुई और पानी की आपूर्ति संबंधी आरोप झूठे निकले। हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका पर अंतिम सुनवाई निर्देश दे दिए है।

Delhi Water Controversy: दिल्ली हाईकोर्ट ने आज एक आवेदन को खारिज कर दिया।जिसमें कहा गया था कि दिल्ली को न्यायालय के आदेश के अनुसार पानी नहीं मिल रहा है और यह दिल्ली के लिए पानी से संबंधित एक महत्वपूर्ण और जरूरी मुद्दा है। कोर्ट के इस निर्णय से दिल्ली सरकार को भी बड़ा झटका लगा क्योंकि वह लगातार यह दावा कर रही थी कि हरियाणा सरकार की ओर से पानी की तय आपूर्ति नहीं की जा रही है।

हालांकि, हरियाणा सरकार ने कोर्ट में स्पष्ट रूप से यह प्रस्तुत किया कि वह सभी समझौतों और न्यायालय के आदेशों के अनुरूप आवश्यक मात्रा में पानी की सप्लाई कर रही है और इस संबंध में राज्य सरकार ओर से कोई भी कमी नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार की ओर से प्रस्तुत दलील में कहा गया कि मूल रिट याचिका पहले ही निपटाई जा चुकी है और अवमानना याचिका दाखिल किए जाने के समय से ही निरर्थक थी और आज भी निरर्थक है। यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा दायर रिट याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने पहले ही निपटा दिया था, जिसका आदेश इस न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें-ममता कुलकर्णी काे महामंडलेश्वर पद से हटाया गया: किन्नर अखाड़े ने सिर नहीं मुंडाने पर लिया एक्शन, जानें पूरा मामला

हरियाणा सरकार की ओर से वरिष्ठ अतिरिक्त महाधिवक्ता लोकेश सिन्हल और आदित्य शर्मा ने दलील देते हुए कहा कि यह मामला कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है और पूरी तरह निराधार होने के कारण इसे खारिज किया जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने आग्रह किया कि मुख्य अवमानना याचिका को अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए। इस पर न्यायालय ने आज के आवेदन को खारिज करते हुए निर्देश दिया कि अवमानना याचिका को अंतिम बहस के लिए सूचीबद्ध किया जाए।

पिछले साल भी खारिज हुई थी याचिका

बता दें कि इस मुद्दे पर पिछले साल जून में भी सर्वोच्च न्यायालय ने विचार किया था और तब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा दायर रिट याचिका को खारिज कर दिया था।

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका: सात विधायकों ने दिया इस्तीफा, केजरीवाल की पार्टी पर लगाए ये आरोप

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story