अंबाला में 19 साल के युवक की हत्या: चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद मौके से फरार हुए हमलावर
Murder in Ambala: अंबाला में 19 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस मामले में शामिल सभी आरोपी अब तक फरार हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
Murder in Ambala: अंबाला से 19 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बीते दिन एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हमले के वक्त घटनास्थल पर मौजूद दोस्तों ने घायल अवस्था में युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके सबूत भी इकट्ठा किए। फिलहाल मामले की जांच जारी है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
दोस्तों के साथ मैदान में खड़ा था युवक
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 19 साल के हार्दिक के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हार्दिक रविवार देर शाम को खोजकीपुर गांव में अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। उस दौरान आरोपियों ने हार्दिक पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस पूछताछ में मृतक के दोस्त ऋषभ ने बताया कि आरोपी अक्सर हार्दिक के दोस्त की बहन को परेशान करते थे। ऐसा कहा जा रहा है कि हार्दिक बीते दिन अपने दोस्तों के साथ मैदान में खड़ा था, उस दौरान आरोपी वहां पर आ गया था।
कमर और पेट पर चाकू से किए वार
हार्दिक ने आरोपी से कहा कि वह उसकी दोस्त की बहन को परेशान करना बंद कर दे, लेकिन यह बात आरोपी को अच्छी नहीं लगी और उसने अपने 10 साथियों को मौके पर बुला लिया। सभी ने मिलकर हार्दिक पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवक की कमर और पेट पर चाकू से दो वार किए। हमला करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद युवक को खून से लथपथ हालत में अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घर का इकलौता बेटा था मृतक
पुलिस पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि हार्दिक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। दूसरी तरफ पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हमले में मुख्य आरोपी का पिता भी शामिल था। फिलहाल पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।