2.5 करोड़ की हेरोइन जब्त: दिल्ली से अंबाला तक सप्लाई करने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार, गिरोह का भंडाफोड़
पुलिस ने दिल्ली से आ रही टैक्सी से बरामद की हेरोइन। सीआईए-1 टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। नाकाबंदी के बाद चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
अंबाला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब ढाई करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय कीमत वाली 380 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस मामले में दिल्ली से हेरोइन लाकर अंबाला और आसपास के क्षेत्रों में बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सीआईए-1 की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक टैक्सी चालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी अंबाला छावनी के रहने वाले हैं।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
सीआईए-1 की टीम को मंगलवार सुबह एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिल्ली से एक टैक्सी में हेरोइन की खेप आने वाली है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस टीम ने मुलाना के पास मारकंडा पुल पर नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद दिल्ली की तरफ से एक टैक्सी आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया।
तलाशी में बरामद हुई हेरोइन
टैक्सी के रुकते ही पुलिस टीम ने कार में बैठे युवकों को घेरकर पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई, तो तीन युवकों के कब्जे से अलग-अलग मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। इनमें अंबाला छावनी के तेली मंडी निवासी कृश उर्फ काली के पास से 300 ग्राम हेरोइन, जबकि ग्वाल मंडी निवासी अजय और विकास के पास से 40-40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस दौरान टैक्सी चालक सुशील को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सीआईए-1 के प्रभारी हरजिंदर सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी कृश के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है, जिसकी जानकारी पुलिस खंगाल रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं और वे कब से इस धंधे में लिप्त थे। साथ ही, हेरोइन की सप्लाई कहां से हो रही थी और आगे कहां बेची जानी थी, इसकी भी जांच की जा रही है। इस बड़ी बरामदगी से अंबाला और आसपास के क्षेत्रों में ड्रग्स के नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार हुआ है।