अंबाला की बेटी का बॉलीवुड में धमाल: जूही और परिणीति के बाद अब दिविता ने 'हीर एक्सप्रेस' से किया डेब्यू
बचपन से ही एक्टिंग और डांस का शौक रखने वाली दिविता ने रंगमंच से अपनी यात्रा शुरू की और फिर मुंबई में अभिनय की बारीकियां सीखीं। उनकी सादगी और मासूमियत ने ही डायरेक्टर का दिल जीत लिया और उन्हें फिल्म में लीड रोल मिला।
अभिनेत्री दिविता जुनेजा।
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में हर दिन नए सितारे अपनी चमक बिखेरते हैं, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जिनकी कहानी उनकी सादगी और संघर्ष से जुड़ी होती है। हरियाणा के अंबाला से एक और टैलेंटेड अभिनेत्री दिविता जुनेजा ने अपने पहले ही कदम से सबका ध्यान खींचा है। दिविता की पहली बॉलीवुड फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' हाल ही में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया है। दिविता के इस सफर ने एक बार फिर हरियाणा का नाम रोशन किया है, जहां से जूही चावला, मल्लिका शेरावत और परिणीति चोपड़ा जैसी कई मशहूर अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है।
पिता अंबाला के बड़े बिजनेसमैन हैं
दिविता जुनेजा का जन्म हरियाणा के अंबाला में हुआ था और उनकी शुरुआती परवरिश भी यहीं हुई। उनका परिवार आज भी अंबाला से जुड़ा है, हालांकि अब वे चंडीगढ़ में रहते हैं। दिविता के पिता संजीव जुनेजा अंबाला के एक बड़े बिजनेसमैन हैं। दिविता ने अपनी स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ के विवेका हाई स्कूल से पूरी की और इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए टैगोर थिएटर में कई नाटकों में हिस्सा लिया।
बचपन से ही दिविता को संगीत, डांस और एक्टिंग का गहरा शौक था। समय के साथ यह शौक एक जुनून में बदल गया और उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाने का फैसला किया। अपने सपनों को पूरा करने के लिए, उन्होंने मुंबई का रुख किया और वहां के एक प्रतिष्ठित एक्टिंग स्कूल में अभिनय की बारीकियों को सीखा। मुंबई में रहते हुए, उन्होंने सोशल मीडिया पर शॉर्ट फिल्म्स भी बनाना शुरू किया, जिससे उन्हें अपने क्राफ्ट को निखारने का मौका मिला।
डांस और एक्टिंग रहे हैं शौक
दिविता जुनेजा को उनकी मासूमियत और सादगी के कारण ही पहला बड़ा ब्रेक मिला। उनकी बुआ राधिका चीमा बताती हैं कि फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला को एक नए चेहरे की तलाश थी। जब उन्होंने दिविता को देखा तो उन्हें उनका भोलापन और सादगी बेहद पसंद आई, और इसी ने उन्हें 'हीर एक्सप्रेस' जैसी बड़ी फिल्म में लीड रोल दिलवाया। दिविता की बुआ के अनुसार, डांस और एक्टिंग तो उनके शौक में हमेशा से शामिल थे, लेकिन इस सपने को पूरा करने में उनके परिवार का पूरा साथ रहा। उनकी मां तारा, पिता संजीव जुनेजा और भाई दिव्यम ने हमेशा उनका समर्थन किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी
एक पॉडकास्ट में दिविता से उनके नाम के बारे में दिलचस्प सवाल पूछा गया था। लोगों को लगा कि यह नाम फिल्मों के लिए बदला गया है, लेकिन दिविता ने बताया कि उनके नाम के पीछे एक खास कहानी है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने यह नाम तब रखा, जब वह छह महीने की हो चुकी थीं। उनके पिता चाहते थे कि जब भी उनकी बेटी अपना नाम ले या सुने, तो उसे अच्छा लगना चाहिए। जब दिविता से उनके नाम का मतलब पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि इसका अर्थ है 'सूर्य की पहली किरण' (First Rays of Sun)। यह नाम उनकी पहचान की तरह ही खास और सकारात्मक है।
वृंदावन के आशीर्वाद से हुई शुरुआत
फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' की रिलीज के साथ ही दिविता ने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि वह अपनी इस नई यात्रा की शुरुआत भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन में माथा टेककर करना चाहती थीं। उन्होंने इस फिल्म को पूरी टीम के "अथाह धैर्य, समर्पण और अनगिनत घंटों की कड़ी मेहनत" का परिणाम बताया। उन्होंने अपने परिवार, गुरुओं और 'हीर एक्सप्रेस' की पूरी टीम का दिल से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके सफर को संभव बनाया। दिविता ने आगे लिखा कि यह एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म है, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है, और उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों के दिलों को छू लेगी।
ये है फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' की कहानी
'हीर एक्सप्रेस' एक फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो रिश्तों, प्यार और परिवार के महत्व पर आधारित है। फिल्म में दिविता जुनेजा के साथ-साथ प्रीत कामनी, आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर और संजय मिश्रा जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। फिल्म में संगीत तनिष्क बागची का है और लोकप्रिय गायक जावेद अली, असीस कौर, निखिता गांधी और जसबीर जस्सी ने इसे अपनी आवाज दी है।
फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़की हीर की है, जो लंदन में एक भारतीय रेस्तरां चलाती है। लंदन में उसकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, जो उसे अपने परिवार के साथ जुड़ाव की अहमियत समझाते हैं। फिल्म की शूटिंग भारत से लेकर लंदन तक फैली है, जिसमें इमोशन, रोमांच और रिश्तों की गर्माहट का बेहतरीन संगम है। अंबाला में फिल्म का पहला शो हाउसफुल रहा, जहां दिविता खुद मौजूद थीं और उन्होंने दर्शकों से उनके रिव्यू भी लिए। यह उनकी अपने गृहनगर के प्रति आत्मीयता को दर्शाता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।