रेवाड़ी में दुकान से ज्वैलरी लेकर नौकर फरार: जींद में मकान से लाखों के गहने व नकदी चोरी
रेवाड़ी में ज्वैलर्स द्वारा आभूषण बनाने के लिए दिया गया 180 ग्राम सोना लेकर नौकर फरार हो गया। नरवाना की भगत सिंह कॉलोनी के मकान से लाखों के गहने व नकदी चोरी हो गई।
रेवाड़ी में पुलिस के साथ सोना चोरी का आरोपी नौकर।
हरियाणा के रेवाड़ी में ज्वैलर्स की दुकान से गहने बनाने के लिए दिए 180 ग्राम सोने के साथ नौकर फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी नौकर को 180 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला हुगली के गांव बेरापाडा निवासी सन्तु के रूप में हुई है। एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि गत 21 अक्टूबर को मौहल्ला मुल्यानवाडा निवासी मवासी राम सोनी ने अपनी शिकायत में बताया था उसकी बारह हजारी में ज्वेलर्स की दुकान है। उसकी दुकान पर पश्चिम बंगाल के जिला हुगली के गांव बेरापाडा निवासी संतू करीब एक महीने से काम कर रहा था। 17 अक्टूबर को उसने संतू को जेवर बनाने के लिए 180 ग्राम सोना दिया था, जिसमे सोने की डाईया, तार, पन्तर व गोली चेन थे। सोना मिलने के बाद संतू बिना बताए कही लापता हो गया। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने 8 नवंबर को मामले में संलिप्त आरोपी संतू को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है।
लाखों के गहने व 20 हजार नकदी चोरी
जींद में नरवाना की भगत सिंह कालोनी के मकान से लाखों रुपये के जेवरात व 20 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई। पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नरवाना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में धौला कुआं निवासी सचिन ने बताया कि उसके मामा विक्रम कुमार भगत सिंह कालोनी में रहते हैं। छह नवंबर को उसके मामा विक्रम कुमार अपनी बेटी तमन्ना का इलाज करवाने के लिए जयपुर अपने मकान को ताला लगाकर गए थे। आठ नवंबर को उनका मेरे पास फोन आया। उन्होंने बताया कि उनके पास किसी का फोन आया है कि उनके मकान के ताले टूटे हुए हैं। सचिन ने कहा कि इसके बाद वह अपने मामा के घर गया तो पाया कि मकान के ताले टूटे हुए थे। उसने अंदर जाकर देखा तो उसके मामा के बताए अनुसार घर से 20 हजार रुपये की नगदी दो सोने की चेनए पांच सोने की अंगूठियांए दो कानों की सोने की बालियां गायब हैं। नरवाना शहर थाना पुलिस ने सचिन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।