चुन्नी से सुसाइड: पानीपत में युवक ने बिजली टॉवर व करनाल में महिला ने घर में लगाया फंदा
पानीपत में युवक हाथ पर गुजर लिखकर बिजली टॉवर पर चढ़ा और गले में चुन्नी डाल कूद गया। करनाल में प्लाट खरीदने की जिद्द में महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी।
पानीपत में बिजली के टॉवर पर लगाए फंदे पर लटकता युवक का शव।
हरियाणा के पानीपत में युवक व करनाल में एक महिला ने चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मंगलवार दोपहर सिवाह के चौटाला रोड पर एक युवक बिजली के टॉवर पर चंढ़ गया तथा चुन्नी से गले में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन कर आनन फानन में सप्लाई बंद करवाकर शव को नीचे उतारा। मृतक की उम्र करीब 32 साल बताई जा रही है तथा हाथ पर गुजर लिखा हुआ है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्लाट खरीदने की जिद्द में महिला ने दी जान
करनाल में पति द्वारा प्लाट खरीदने की जिद्द पूरी नहीं करने के चलते महिला ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूल रूप से यूपी के अलीगढ़ निवासी शिवानी की शादी जींद के सिंघाना गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। शिवानी पति व आठ साल के बेटे के साथ पिछले करीब छह साल से दरड़ गांव में किराये पर रह रही थी। शिवानी के पति ने बताया कि मंगलवार सुबह स्कूल जाते समय बेटे ने पिता को बताया कि सिर दर्द के कारण मां ने खाना नहीं बनाया। मैने बेटे को रास्ते में कुछ खाने के लिए 20 रुपये दिए। फिर मैने चाय बनाई और पत्नी को देने गया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी। जब दरवाजा तोड़ा तो शिवानी का शव चुन्नी के फंदे पर लटकता मिला।
पति ने बताया कि शिवानी किराये के मकान में नहीं रहना चाहती थी तथा वह 100 गज का प्लाट खरीदने की जिद्द कर रही थी। उसकी जिद्द पर ही मैने नई बाइक खरीद थी। सोमवार को एक बार फिर वह प्लाट खरीदने की जिद्द करने लगी। जब मैने आर्थिक स्थिति के बारे में बताते हुए इंकार किया तो मुझसे झगड़ा करने लगी। शायदी प्लाट खरीदने की बात नहीं मानने पर ही उसने यह कदम उठाया है। पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने फंदे से शव उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी हाउस करनाल भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की जांच जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।