दिवाली की खरीददारी: बाजार में दिख रहा वोकल फॉर लोकल का असर, स्वदेशी सामान की बढ़ी डिमांड

जैसे-जैसे दीपावली पर्व पहले बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी हैं। बाजारों में रंग-बिरंगी लाइटों, दीयों व सजावटी सामान की भरमार है। दुकानदार भी ग्राहकों को आकर्षित करने में लगे हैं।

Updated On 2025-10-16 21:31:00 IST

झज्जर में दिवली पर रंग बिरंगी लाइटों से सजे बाजार।

हरियाणा में दीपावली से पहले सजे बाजरों में अब भीड़ बढ़ने लगी है। बाजारों में जगह-जगह रंग-बिरंगी लाइटों, सजावटी लड़ियों, दीयों, मोमबत्तियों और सजावटी वस्तुओं की चमक ने माहौल को पूरी तरह उत्सवमय बना दिया है। दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी दुकानों को आकर्षक तरीके से सजा लिया है। शहर के पुराना बस स्टैंड मार्ग, सर्कुरल रोड, मेन बाजार के नेताजी सुभाष चौक, डायमंड चौक, प्राचीन हनुमान मंदिर, सिलानी गेट आदि स्थानों पर इन दिनों ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।




 


इलेक्ट्रिक व सजावटी सामान की खरीददारी

दिवाली से पहले लोग अपने घरों और दुकानों को सजाने के लिए अलग-अलग तरह की इलेक्ट्रिक लाइटों और सजावटी सामग्री की खरीदारी में जुटे हैं। इस बार ग्राहकों में स्वदेशी उत्पादों को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग चीन निर्मित लाइटों और सजावटी सामान की बजाय घरेलू निर्माताओं द्वारा तैयार की गई वस्तुओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से लोगों में वोकल फॉर लोकल अभियान का असर दिखाई देने लगा है। बाजार में मिट्टी के दीये व कंडील, पीतल के दीपदान, हस्तनिर्मित तोरण एवं बंदनवार की अच्छी मांग बनी हुई है। इस दौरान माटी कला से जुड़े कारीगरों द्वारा बनाए गए दीये और सजावटी सामान ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं।

स्वदेशी को दे रहे प्राथमिकता

लाइटों की स्टॉल लगाने वाले संजय व निक्कू ने बताया कि इस बार एलईडी लाइटों में भी देसी ब्रांड की मांग बढ़ी है। पहले जहां लोग सस्ती चीनी लाइटें खरीदते थे, वहीं अब टिकाऊ और गुणवत्तापूर्ण भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी प्रकार थाना परिसर के सामने मोमबत्ती व फ्लावर डेकोरेशन की दुकान लगा रहे नीटू चंचल ने बताया कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के मामले में लोग अब जागरुक हो चुके हैं। खरीददारी करने वाले लोगों कहना है कि स्वदेशी उत्पाद न केवल सुंदर हैं बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देते हैं। इसके अलावा दीपावली की खरीदारी के चलते जैवलर्स, मिठाई, गिफ्ट आइटम, कपड़ों, जूतों, फ्रेम एवं पोस्टर की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। बाजारों की सजावट और खरीददारी के उत्साह को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस बार दीपावली का पर्व रोशनी और खुशियों से भरपूर रहेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News