Delhi Tiranga Yatra: दिल्ली में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न, कर्तव्य पथ पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

Delhi Tiranga Yatra: दिल्ली में कर्तव्य पथ पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा नेशनल वॉर मेमोरियल तक निकाली जाएगी।

Updated On 2025-05-13 18:20:00 IST

दिल्ली में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Delhi Tiranga Yatra: दिल्ली में आज मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर सशस्त्र बलों के पराक्रम को सलामी देने के लिए तिरंगा यात्रा जा रही है। ये यात्रा कर्तव्य पथ से नेशनल वॉर मेमोरियल तक निकाली जाएगी। इस तिरंगा यात्रा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिरसा के अलावा कई बीजेपी नेता शामिल हुए। इस दौरान दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बड़ी संख्या में लोग हाथ में तिरंगा लेकर निकले। इसमें ज्यादातर स्कूल और कॉलेज के बच्चे शामिल हुए।

'ऑपरेशन सिंदूर रुकने वाला नहीं'

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा ऑपरेशन सिंदूर रुकने वाला नहीं है। अगर आतंकवादी भारत की ओर से आंख उठाकर भी देखेंगे तो भारतीय सशस्त्र बल, सरकार और प्रधानमंत्री मोदी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।

वहीं, दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय हमारे सशस्त्र बलों ने सटीकता के साथ पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है। उससे पूरा देश गौरवमयी है और उनके साथ खड़ा है।

दिल्ली के हर व्यक्ति के लिए यह तिरंगा यात्रा

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ बीजेपी के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली के हर निवासी के लिए है। चाहे वह आम आदमी पार्टी का हो या फिर कांग्रेस का। सभी लोगों को इस यात्रा में शामिल होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Amritsar Liquor Tragedy: वो अब शराब तस्कर बन गए... मनजिंदर सिरसा ने जहरीली शराब कांड के लिए इन्हें ठहराया जिम्मेदार

Tags:    

Similar News