Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की इस लाइन में सुबह से गड़बड़ी, DMRC ने दिया ये अपडेट
दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर सिग्नलिंग समस्या के चलते डाउन लाइन पर ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं। डीएमआरसी ने यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर चलने का सुझाव दिया है।
दिल्ली मेट्रो के इस रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देश की राजधानी दिल्ली के दिल की धड़कन यानी दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर सिग्नलिंग समस्या के चलते डाउन लाइन पर ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं। डीएमआरसी ने बताया है कि नई दिल्ली से यशेभूमि द्वारका सेक्टर-25 के बीच इस लाइन में धौला कुंड और दिल्ली एयरोसिटी स्टेशन के बीच मेट्रो धीमी गति से चल रही हैं। तकनीकी टीम समस्या के समाधान में जुटी है। जल्द ही समस्या का समाधान करके सामान्य गति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही बताया कि अन्य लाइनों पर सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।
नव वर्ष के लिए तैयारियां शुरू
उधर, डीएमआरसी ने नव वर्ष में यात्रियों की संख्या को लेकर प्लान बनाना शुरू कर दिया है। इसके तहत जहां भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, वहीं मेट्रो के फेरे बढ़ाए जाएंगे। विशेषकर, राजीव चौक, कश्मीरी गेट और लाल किला मेट्रो स्टेशन समेत उन मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के खास इंतजाम रहेंगे, जो कि संवेदनशील स्थानों के पास स्थित है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।