Delhi News: बजरंग दल जैसे 'हिंदू संगठनों' पर सौरभ भारद्वाज का निशाना, बोले- दुनिया नफरत करेगी
क्रिसमस मनाने वाले और इसका विरोध करने वाले संगठनों के बीच तीखी बहस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो शेयर कर इन 'हिंदू संगठनों' पर तीखा प्रहार किया है।
सौरभ भारद्वाज ने वीडियो शेयर कर 'हिंदू संगठनों' पर उठाया सवाल।
क्रिसमस मनाने वाले और इसका विरोध करने वाले लोगों के बीच तीखी झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई वीडियो में तो तोड़फोड़ और मारपीट जैसी घटनाएं भी देखी जा रही हैं। आम आदमी पार्टी, दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर कर कथित हिंदू संगठनों पर निशाना साधा है।
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा कि वे 'ईसाइयों के दुश्मन' नहीं हैं, वे 'हिंदुओं के दुश्मन' हैं। मैं उन्हें हिंदू संगठन नहीं कहूंगा क्योंकि वे ही सभी हिंदुओं को नफरत फैलाने वाले के रूप में पेश कर रहे हैं। जब ये वीडियो अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा देखे जाएंगे, तो वे वास्तव में 'हिंदुओं' से नफरत करने लगेंगे।'
लाजपत नगर से भी ऐसा वीडियो वायरल
दिल्ली के लाजपत नगर में भी क्रिसमस मनाने वाली महिलाओं और एक हिंदू संगठन के बीच कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सौरभ भारद्वाज ने कल अशोक कॉलोनी पुलिस थाने जाकर इसाई महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ शिकायत दी थी। खास बात थी कि सौरभ भारद्वाज के कई कार्यकर्ता इसाई धर्म के पवित्र प्रतीक 'सांता क्लॉज' की वेशभूषा में गए थे।
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने ईसाई महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले कुछ लोगों के नाम पुलिस को दे दिए हैं। पुलिस ने शिकायत ले ली है। अगर उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं होता तो हम न्यायालय जाएंगे। यहां पढ़िये विस्तृत खबर...
बता दें कि आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जो वीडियो शेयर किया है, हरिभूमि डिजिटल इसकी पुष्टि नहीं करता है। साथ ही, यह खबर किसी धर्म या समुदाय को आहत करने के उद्देश्य से नहीं लिखी गई है। अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।