Indigo Travel Advisory: 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें...,' इंडिगो ने इस एयरपोर्ट के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Indigo Airlines Advisory: इंडिगो एयरलाइन ने घने कोहरे को देखते हुए गाजियाबाद एयरपोर्ट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।

Updated On 2025-12-28 16:54:00 IST

इंडिगो एयरलाइन ट्रैवल एडवाइजरी। 

Indigo Airlines Advisory: इंडिगो एयरलाइन ने आज 28 दिसंबर रविवार को अपने सोशल मीडिया एक्स हेंडल के माध्यम से ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो ने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने अपनी पोस्ट में बताया है कि इलाके में ज्यादा कोहरा होने की वजह से ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है, ऐसे में आने-जाने वाली उड़ानों पर इसका असर पड़ सकता है।

हिंडन एयरपोर्ट पर कोहरा छाने के कारण उड़ानों की आवाजाही धीमी हो गई है, शहर से आने-जाने वाली उड़ानों साथ-साथ नेटवर्क के कुछ खास रूटों पर भी इसका असर पड़ सकता है, क्योंकि एयरलाइन द्वारा मौसम की स्थिति के अनुसार काम किया जा रहा है। ऐसे में इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि एयरपोर्ट जाने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप की मदद से लेटेस्ट फ्लाइट अपडेट को जरूर चेक कर लें। एयरलाइन द्वारा हर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है कि, ताकि यात्रियों को पहले ही सूचित किया जा सके।

पहले भी जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

इंडिगो द्वारा बीते दिन यानी शनिवार को भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई थी, क्योंकि उत्तर और पूर्वी भारत के कई शहरों में कड़ाके की ठंड और कोहरा था, जिसकी वजह से फ्लाइट ऑपरेशन के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। एयरलाइन द्वारा कहा गया कि अमृतसर, चंडीगढ़ और रांची के एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी में उतार-चढ़ाव की वजह से देरी और शेड्यूल में बदलाव हो रहा है।

एयरलाइन का कहना है कि उनकी टीमें सुरक्षा और विजिबिलिटी की जरूरतों का पालन करने को प्राथमिकता दे रही हैं। एयरपोर्ट टीमें टर्मिनल पर यात्रियों की मदद के लिए भी मौजूद है। इंडिगो ने यात्रियों से धैर्य रखने के लिए कहा है, मौसम में सुधार हो जाने के बाद ऑपरेशन धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा।

दिल्ली से लंदन के लिए फ्लाइट शुरू

इंडिगो अपने इंटरनेशनल नेटवर्क का विस्तार करेगी। बताया जा रहा है कि एयरलाइन ने घोषण करते हुए कहा कि 2 फरवरी, 2026 से दिल्ली और लंदन (हीथ्रो) के बीच नई डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। यह सर्विस नॉर्स अटलांटिक एयरवेज से वेट-लीज पर लिए गए बोइंग 787 विमान का इस्तेमाल करके हफ्ते में 5 बार ऑपरेट होगी। इस विमान में इंडिगोस्ट्रेच और इकोनॉमी क्लास के साथ डुअल-क्लास कॉन्फिगरेशन होगा।

इंटरनेशनल कनेक्टिविटी का विस्तार  

दिल्ली-लंदन रूट के जुड़ने के साथ इंडिगो मुंबई और लंदन हीथ्रो के बीच अपनी मौजूदा डेली डायरेक्ट सर्विस सहित लंदन के लिए कुल 12 साप्ताहिक उड़ानें ऑपरेट करेगी। एयरलाइन द्वारा कहा गया कि यह नया रूट दिल्ली से इंटरनेशनल कनेक्टिविटी के विस्तार में अहम भूमिका निभाएगा।

इसके साथ ही इंडिगो ने जनवरी 2026 से एथेंस के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा भी की है। इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स के मुताबिक, दिल्ली-लंदन फ्लाइट्स भारत और यूके के बीच कॉमर्स, टूरिज्म और फैमिली विजिट के लिए बढ़ रही ट्रैवल की मांग को पूरा करेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News