Amritsar Liquor Tragedy: वो अब शराब तस्कर बन गए... मनजिंदर सिरसा ने जहरीली शराब कांड के लिए इन्हें ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब में जहरीली शराब मामले पर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को घेरा।
पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत से सियासत भड़क चुकी है। पंजाब से लेकर दिल्ली तक आम आदमी पार्टी के विरोधी दल भगवंत मान की सरकार पर तीखा प्रहार कर रहे हैं। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की बात करें तो उन्होंने इस शराब कांड के लिए आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया को जिम्मेदार ठहरा दिया है।
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने खुद को बेताज बादशाह बना लिया है। दिल्ली से चुनाव हारकर मनीष सिसोदिया असंवैधानिक रूप से पंजाब भवन में अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। इससे साबित होता है कि पंजाब की सरकार अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, दोनों ने सैकड़ों करोड़ रुपये हड़पने के लिए दिल्ली शराब घोटाला किया, अब वे पंजाब में भी यही का काम कर रहे हैं।
भगवंत मान के पास कोई पावर नहीं
जो सत्ता की ईमानदारी का ढोंग करके आए थे, वो अब शराब तस्कर बन गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी वजह से आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई है। दिल्ली में भी नकली शराब बेची गई, जिस वजह से लोगों ने उन्हें भगा दिया। सिरसा ने कहा कि भगवंत मान के पास कोई पावर नहीं है। अब पंजाब की जनता भी उन्हें भगा देगी।
सीएम भगवंत मान बोले- इसके तार दिल्ली तक
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इस त्रासदी के लिए दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से करीब 17 लोगों की मौत हुई है। वो जिस गांव में आए हैं, वहां 5 से 6 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि यह मौत नहीं बल्कि हत्या है। अभी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि यह जहरीली शराब कहां से पहुंची, इसकी चेन का पता लगाया जा रहा है। पता चला है कि इसके तार दिल्ली तक हैं। एक टीम दिल्ली गई है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मृतक गरीब परिवारों से थे। उनके छोटे छोटे बच्चे हैं। पैसों से जिंदगी वापस नहीं आती, लेकिन उनकी मदद के लिए 10-10 लाख रुपये की मुआवजा राशि देंगे।
तीन साल में चौथा मामला
अमृतसर के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हुई है, वहीं 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। घटना की जानकारी आने के बाद से पुलिस और प्रशासन हरकत में है। ज्यादातर लोग भंगाली कलां, मराडी कलां और जयंतीपुरा से हैं, जहां मातम का माहौल पसरा है।
अगर पिछले तीन सालों में जहरीली शराब से मौत की बड़ी घटना देखें तो यह चौथा मामला है, जब इतनी ज्यादा संख्या में लोगों ने दम तोड़ा है। पीड़ित परिवारों की मांग है कि अवैध शराब माफिया पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो सके।