Delhi Police: बदमाशों को पकड़ने में इस्तेमाल होगा ये खास सॉफ्टवेयर, इस तरह करेगा पुलिस की मदद
Delhi Police: कई मामलों में सीसीटीवी में अपराधी की वीडियो रिकॉर्ड हो जाती है, लेकिन उसे पहचानना मुश्किल होता है। ऐसे में दिल्ली पुलिस को जल्द ही एक नया सॉफ्टवेयर मिलने वाला है जो उनकी काफी मदद करेगा।
Ghaziabad crime news
Delhi Police: दिल्ली पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए एक नए सॉफ्टवेयर मिलने जा रहा है। इससे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए रखना भी आसान हो जाएगा। रिवर्स इमेज सर्च सॉफ्टवेयर के जरिए पुलिस किसी संदिग्ध के लिए बनाए गए स्केच से अपराधियों के रिकॉर्ड में मौजूद तस्वीरों से मिलान करेगा। बता दें कि अभी के समय में पुलिस मैन्युअल तरीके से तस्वीर से स्केच का मिलान करते हैं, जिसमें ज्यादा समय लगता है। ऐसे में नए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने से समय की बचत होगी और आरोपियों की जल्द पहचान हो पाएगी।
रिवर्स इमेज सर्च सॉफ्टवेयर को डेवलप करने की जिम्मेदारी इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान को दी गई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस के पास पिछले कई सालों से स्केच बनाने वाला एक सॉफ्टवेयर है। इसमें मौखिक रूप से इनपुट डालना होता है। इसके बाद इनपुट के आधार पर किसी एक चेहरे की कैटेगरी को चुना जाता था। फिर पुलिस मैन्युअल तरीके से तुलना करके पहचान करती थी। वहीं, नया सॉफ्टवेयर खुद ही चेहरे के मिलान करने का काम करेगा।
सॉफ्टवेयर इस तरह करेगा काम
दिल्ली पुलिस की ओर से इंजीनियर्स को ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए कहा, जिससे इमेज दिए जाने पर वह खुद ही डिजिटल डेटाबेस में मौजूद तस्वीरों से मिलान कर सके। यह सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक तरीके से काम करेगा। बता दें कि यह सॉफ्टवेयर आपराधिक डेटाबेस में मौजूद तस्वीरों से खुद ही मैचिंग करेगा। खासकर उन मामलों में यह ज्यादा काम आएगा, जहां पर सीसीटीवी कैमरे में क्लियर तस्वीर नहीं दिखाई देती है। हालांकि इसके लिए पुलिस के पास फेस रिकग्निशन सिस्टम है, लेकिन इस सॉफ्टवेयर से ज्यादा आसानी होगी। अधिकारियों के मुताबिक, यह नया सॉफ्टवेयर हत्या, बलात्कार और अन्य अपराधों के सभी अज्ञात मामलों में मदद करेगा।
दिल्ली पुलिस इन सॉफ्टवेयर का कर रही इस्तेमाल
दिल्ली पुलिस अभी के समय में अपराधियों को पकड़ने और सबूत जुटाने के लिए कई सॉफ्टवेयर का कर रही है। इसमें डैमेज हार्ड डिस्क सॉफ्टवेयर, मॉलवेयर फोरेंसिक सॉफ्टवेयर और डैमेज मोबाइल फोन सॉफ्टवेयर शामिल हैं। इनके इस्तेमाल से पुलिस की काफी मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें: Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस ने सुलझाए 50 से ज्यादा मामले, मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार