Delhi news: पंजाब पुलिस ने दिल्ली में 2 जासूस दबोचे, पाकिस्तान भेज रहे थे खुफिया जानकारी
Delhi news: भारतीय सेना की खुफिया जानकारी को लीक करने वाले पाकिस्तानी जासूसों का पर्दाफाश किया गया है। पंजाब पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi news: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी जासूसों का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने दिल्ली से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह दोनों आरोपी पैसों के बदले भारतीय सेना की खुफिया जानकारी को पाकिस्तानी जासूसों तक पहुंचाते थे। सूचना देने के बाद उन्हें ऑनलाइन माध्यम से भुगतान मिलता था।
पंजाब पुलिस ने किया खुलासा
दिल्ली में पकड़े गए दो अपराधी पाकिस्तानी हाई कमीशन के अधिकारियों के लिए भारत की जासूसी करते थे। इन दोनों को पंजाब पुलिस की मलेरकोटला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पाकिस्तान को देते थे खुफिया जानकारी
मलेरकोटला पुलिस ने जासूसी के मामले में पहले एक शख्स को गिरफ्तार किया था जो सेना के मूवमेंट की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। उसकी निशानदेही पर दूसरे शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि इन आरोपियों को ऑनलाइन के माध्यम से मिलता था और इसके बदले सूचना अपने मुल्क तक पहुंचाते थे।
आरोपियों के पास 2 फोन बरामद किए
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने मामले की आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि मलेरकोटला पुलिस ने नई दिल्ली स्थित हाई कमीशन में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 फोन भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोपी भेद खुल जाने के डर से पंजाब ले दिल्ली भाग आए थे और पुलिस से छिपकर जासूसी कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जासूसी नेटवर्क को खत्म करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता पाई है। साथ ही इस मामले की आगे की जांच की जाएगी, जिसमें वित्तीय सुराग का पता लगाया जाएगा और नेटवर्क के भीतर अन्य संचालकों के ऊपर भी फोकस किया जाएगा। भारत-पाक के बीच चलते तनाव के कारण किसी भी तरह की कोई ढ़ील नहीं बरती जाएगी। किसी भी आरोपी के पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद हरियाणा में राहत : हिसार एयरपोर्ट खुलेगा, अन्य जिलों में सामान्य स्थिति बहाल