Delhi SHO Farewell: एसएचओ की विदाई पर रो पड़े लोग, किसी ने लगाया गले, तो कोई माला पहनाते हुआ भावुक
Delhi SHO Viral Video: दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में तैनात एसएचओ राम मनोहर मिश्रा का सब्जी मंडी थाने से तबादला हो गया। उनके जाते समय लोग काफी भावुक नजर आए।
दिल्ली एसएचओ की विदाई पर भावुक हुए लोग
Delhi SHO Farewell: दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में तैनात एसएचओ इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा का तबादला हुआ। इस दौरान जब वे जा रहे थे, तो उन्हें माला पहनाने की होड़ में काफी भीड़ लग गई। आसपास खड़े लोगों को केवल भीड़ ही नजर आ रही थी। उन्हें लगा, शायद कोई नेता या अभिनेता होगा, लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे, तो मंजर कुछ और ही था। लोग थाने के एसएचओ को फूल मालाएं पहनाकर भावुक मन से विदा दे रहे थे।
एसएचओ राम मनोहर मिश्रा ने बदली आम आदमी की धारणा
पता चला कि एसएचओ साहब का तबादला हो गया है। इसके कारण ये लोग भावुक हो रहे हैं। ये जानकर लोग आश्चर्य में पड़ गए। आम आदमी का किसी पुलिस कर्मी से बात कर पाना बेहद मुश्किल होता है। आम आदमी पुलिस वालों से दूरी बनाकर चलना चाहता है लेकिन दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में तैनात एसएचओ राम मनोहर मिश्रा ने आम आदमी की इस धारणा को बदलने के लिए काम किया।
24 घंटों के लिए खोले थाने के दरवाजे
उन्होंने थाने में आम इंसान की पहुंच बढ़ाई और उनके लिए 24 घंटों के लिए थाने के दरवाजे खोल दिए। यानी अब कोई भी व्यक्ति किसी भी समय पर अपनी शिकायत लेकर उनके पास जा सकता है। एसएचओ के इस कदम से लोगों का उनके प्रति प्रेम और सम्मान बढ़ा। धीरे-धीरे लोगों और एसएचओ के बीच जुड़ाव होने लगा। उन्होंने मात्र दो सालों के कार्यकाल में क्षेत्रवासियों से अटूट संबंध बनाया। ऐसे में जब यहां से उनका ट्रांसफर हुआ, तो विदाई के मौके पर जनसैलाब उमड़ पड़ा और लोग काफी भावुक नजर आए।
सर जी आप मत जाइए प्लीज
इस जनसैलाब में युवाओं से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं शामिल थीं। कोई उन्हें गले ला रहा था, तो कोई भावुक होकर रो रहा था। लोगों की मानें, तो एसएचओ राम मनोहर मिश्रा के कार्यकाल में हर फरियादी के लिए 24 घंटे थाने के दरवाजे खुले रहते थे। वे हर वर्ग और धर्म के लोगों के लिए अपने थे। वे क्षेत्र के धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में भी हिस्सा लिया करते थे, जिसके कारण वे क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा बन गए थे। इंस्पेक्टर को विदाई देते समय लोग काफी भावुक थे और बहुत से लोग ये कहते नजर आए कि सर जी आप मत जाओ प्लीज...