Delhi Traffic Advisory: 22 जनवरी को फुल ड्रेस परेड रिहर्सल, इन मार्गों में बदलाव, एडवाइजरी जारी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए 22 और 25 जनवरी को छत्रसाल स्टेडियम के पास कुछ मार्गों में बदलाव किया गया है।

Updated On 2025-01-21 12:09:00 IST
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां बड़े जोश के साथ चल रही हैं। ऐसे में यातायात बाधित होने से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि 22 जनवरी को पूरे दिन रिहर्सल परेड का जाएगी और साथ ही 25 जनवरी को ध्वजारोहण भी किया जाएगा।

छत्रसाल स्टेडियम में होगा ध्वजारोहण

दिल्ली ट्रैफिक की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस आयोजन में बहुत से मंत्री और सरकारी अधिकारी शामिल होंगे। बताया गया है कि यह एक राज्य स्तर का समारोह होगा, जिसमें बड़ी संख्या में दिल्ली राष्ट्रीय क्षेत्र के अधिकारी, मंत्री, विधायक के अलावा उच्च गणमान्य व्यक्ति और स्कूल के बच्चे भाग लेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य स्तरीय समारोह के लिए यातायात के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं।

इन मार्गों का करें इस्तेमाल

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस समारोह में करीब 250 बसें और 1000 हल्के वाहनों के आने की उम्मीद है, जिसकी वजह से दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम के आसपास जाम लग सकता है। इसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है, कि 22 जनवरी और 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक भीड़ भाड़ से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। इससे सड़क पर ज्यादा जाम नहीं लगेगा। जाम से बचने के लिए इन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।

  •  इनर रिंग रोड - आईपी कॉलेज से आजादपुर चौक तक
  •  जीटीके रोड – शक्ति नगर से आजादपुर चौक तक
  •  छत्रसाल स्टेडियम रोड, गुजरावाला टाउन
  •  बुराड़ी चौक से कैंप चौक होते हुए विजय नगर टी-प्वाइंट तक

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर मार्गों में कोई बदलाव किया जाता है, तो यात्रियों को सूचित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें!: दिल्ली मेट्रो के बाहर लग रहीं लंबी कतारें, जानें कब तक रहेगा ऐसा हाल?

Similar News