AAP Targets BJP: क्या शिफ्ट होंगे चांदनी चौक, सदर बाजार? सौरभ भारद्वाज बोले- ऐसा नहीं होने देंगे

दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों को शिफ्ट करने को लेकर सियासत चल रही है। आम आदमी पार्टी ने तो आरोप लगा दिया है कि इन बाजारों को शिफ्ट करने की साजिश 2022 से ही शुरू हो गई थी।

By :  Amit Kumar
Updated On 2025-05-06 15:02:00 IST
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के बाजारों की शिफ्टिंग को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से सदर बाजार और चांदनी चौक बाजार को लेकर दिए बयान के बाद से सियासत थमने का नाम नहीं ले रही। कथित बयान के अनुसार सीएम ने एक कार्यक्रम में इन बाजारों को शिफ्ट करने की बात कही थी। बावजूद इसके आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर इसे व्यापारियों के साथ बड़ी साजिश बताया है। आप के प्रदेश संयोजक  सौरभ भारद्वाज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि केवल सदर बाजार और चांदनी चौक ही नहीं, बल्कि दिल्ली के कई मुख्य बाजार भी शिफ्ट करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस षड्यंत्र को आम आदमी पार्टी कामयाब नहीं होने देगी। 

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी नेता कुलदीप चहल के नेतृत्व में साल 2022 के दौरान चांदनी चौक, सदर बाजार और दरियागंज के कुछ व्यापारियों को हरियाणा के तत्कालीन सीएम मनोहर लाल से मिलवाया था। उस दौरान खट्टर साहब ने इन व्यापारियों से कहा था कि आप दिल्ली को छोड़कर हरियाणा में शिफ्ट हो जाइए। यह दर्शाता है कि बीजेपी ने इन बाजारों को शिफ्ट करने के लिए पहले से साजिश रच रखी है।

आप इस षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देगी
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि पिछले दिनों सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि चांदनी चौक जैसे बाजारों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस ऐलान के बाद से व्यापारियों में हड़कंप मचा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी की इस साजिश को कामयाब नहीं होने देगी।

ये भी पढ़ें: पंजाब हरियाणा में पानी की जंग पाकिस्तान तक पहुंची, प्रवेश वर्मा और सौरभ भारद्वाज आमने-सामने

सदर बाजार के व्यापारी भी असमंजस में
बता दें कि इस मामले को लेकर सदर बाजार के व्यापारी भी असमंजस में हैं। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (FESTA) ने बैठक कर फैसला लिया था कि सीएम रेखा गुप्ता से मिलकर बाजारों की शिफ्टिंग को लेकर उनका रूख पूछा जाएगा। इसके अलावा, व्यापारियों ने समस्याओं को लेकर भी ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया था। यहां पढ़िये विस्तृत खबर

Similar News