सदर बाजार को शिफ्ट करने का मामला: व्यापारी संगठन FESTA सौंपेगा ज्ञापन, कहा- सीएम से पूछेंगे फ्यूचर प्लान

Delhi CM Rekha Gupta Statement on Markets
X
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बाजारों पर बयान।
Delhi News: दिल्ली के सदर बाजार और चांदनी बाजार को शिफ्ट करने की चर्चाओं को लेकर व्यापारियों की नींद उड़ गई है। फेस्टा के सदस्यों ने सीएम से इस मामले पर मुलाकात करने की बात कही है।

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदर बाजार और चांदनी चौक बाजार को लेकर बयान दिया है। कथित बयान के अनुसार इन बाजारों को शिफ्ट करने की जरूरत है। इस बयान के चलते यहां के व्यापारियों की नींद उड़ गई है। फेस्टा ने तो सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात करने की बात कही है। साथ ही, अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इसके अलावा, ये भी पूछेंगे कि अगर बाजार शिफ्ट करने का प्लान है तो भविष्य में उन्हें कहां जाना होगा?

'सीएम के बयान से अफवाहों का मार्केट गर्म'
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (फेस्टा) के चेयरमैन परमजीत पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव राजेंद्र शर्मा, कमल कुमार और सतपाल सिंह मांगा ने कहा कि कल से अफवाह फैल रही है कि सदर बाजार और चांदनी चौक बाजार को शिफ्ट किया जाएगा क्योंकि यहां भीड़ ज्यादा रहती है। उन्होंने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता को इस मुद्दे पर अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे सीएम से मिलने का समय मांगेंगे। उन्हें अपनी समस्याएं बताएंगे और बाजार शिफ्टिंग को लेकर उनका प्लान भी जानेंगे।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली-एनसीआर में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कहां पहुंची कीमतें?

सदर बाजार को शिफ्ट करने की जरूरत नहीं
फेस्टा के सदस्यों का कहना है कि सदर बाजार या चांदनी चौक को शिफ्ट करने की जरूरत नहीं है। ये बाजार दिल्ली की शान है। इस जगह को शिफ्ट करने की नहीं बल्कि यहां सुविधा बढ़ाने की जरूरत है। यहां की तंग सड़कें, ट्रैफिक समस्या, पार्किंग का इंतजाम आदि दुरुस्त करने की जरूरत है।

सीएम रेखा गुप्ता को सौंपेंगे ज्ञापन
फेस्टा के नेता परमजीत सिंह पम्मा और राकेश यादव ने कहा कि हम लंबे समय से व्यापारियों की दिक्कतों का समाधान चाह रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। बाजार शिफ्टिंग को लेकर भी सीएम का रूख जानेंगे। इसके अलावा सदर बाजार की ट्रैफिक, पार्किंग और साफ-सफाई आदि को लेकर भी विस्तृत ज्ञापन सौंपेंगे। उन्हें उम्मीद है कि सीएम उनकी बात सुनेंगी।

ये भी पढ़ें: आ रही है देवी...: दिल्ली की सड़कों पर 400 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ, जानें खासियत और कितना होगा किराया?

(Edited By: Deepika)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story