आ रही है देवी...: दिल्ली की सड़कों पर 400 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ, जानें खासियत और कितना होगा किराया?

CM Rekha Gupta Flagged off 400 New Electric Devi Buses
X
सीएम रेखा गुप्ता ने 400 नई इलेक्ट्रिक देवी बसों को हरी झंडी दिखाई।
Delhi Electric Buses: सीएम रेखा गुप्ता ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए 400 बसों को हरी झंडी दिखाई है। इन बसों का संचालन आज यानी 02 मई 2025 से शुरू कर दिया गया है।

Delhi Electric Buses: 2 मई 2025 से दिल्ली सरकार की 'देवी योजना' के तहत दिल्ली की सड़कों पर 400 इलेक्ट्रिक मिनी बसें चलनी शुरू हो गई हैं। दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर' बसों को कुशक सेवा नगर स्थित डीटीसी बस डिपो से रवाना किया गया। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता के साथ परिवहन मंत्री पंकज सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे।

सीएम ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

बीते दिन सीएम रेखा गुप्ता ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि 2 मई से दिल्ली की सड़कों पर 400 नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इन बसों से कोई धुआं और शोर नहीं होगा। इन बसों की मदद से लोगों को एक शांत, स्वच्छ और स्मार्ट सफर का अनुभव मिलेगा। सीएम ने लिखा कि अब दिल्ली सिर्फ चलेगी नहीं बल्कि बदलेगी क्योंकि दिल्ली का हर कोना मेट्रो से कनेक्ट होगा।

ये भी पढें: Plastic Ban: दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगा प्रतिबंध, सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- 20 दिनों में दिखेगा बड़ा असर

इस साल के अंत तक 2080 इलेक्ट्रिक बसों का उद्देश्य

सीएम रेखा गुप्ता ने ई-बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि ये इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की जनता के लिए एक बड़ा उपहार हैं। इससे दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को लाभ मिलेगा और साथ ही प्रदूषण स्तर में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की कोशिश है कि इस साल के अंत तक 2080 बसें दिल्ली की जनता को मिल सकें।

क्या है देवी का उद्देश्य?

बता दें कि देवी योजना के तहत चलने वाली 9 मीटर की बसें दिल्ली की तंग गलियों और छोटे रूटों पर चलेंगी। ये बसें गाजीपुर, नागलोई और ईस्ट विनोद नगर डिपो से शुरू होंगी। इस बसों को चलाने का मुख्य उद्देश्य है कि दिल्ली की कॉलोनियों और मोहल्लों को मेट्रो व अन्य मुख्य सड़कों से जोड़ा जा सके। जिन जगहों पर मेट्रो या बड़ी बसें नहीं पहुंच पाती थीं, वहां अब ये मिनी बसें पहुंचेंगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

क्या है बसों की खासियत?

इन बसों की खासियत की बात करें, तो इन बसों में 23 सीटें होंगी और 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। साथ ही एक व्हीलचेयर की सुविधा भी दी गई है। सीटों के अलावा लगभग 15 यात्री खड़े होकर सफर कर सकते हैं। महिलाएं पिंक टिकट लेकर इन बसों में फ्री सफर का आनंद ले सकती हैं। इन बसों का किराया 10 रुपए से 30 रुपए तक निर्धारित किया गया है। इन बसों को चार्ज करने में आधे घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज करने पर ये बसें 150 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती हैं।

मिलेंगी ये सुविधाएं

इन बसों में सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही पैनिक बटन और ऑटोमैटिक गेट जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। इन बसों के जरिए दिल्ली सरकार की कोशिश है कि हर गली, हर मोहल्ला अब सार्वजनिक परिवहन से जुड़ सके। इसकी मदद से न केवल लोगों को सुविधाएं मिलेंगी बल्कि दिल्ली के ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या से भी काफी हद तक राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: नोएडा-दिल्ली के बीच सफर करने वालों को मिलेगी राहत: दलित प्रेरणा स्थल के सामने की सड़क होगी चौड़ी, फुटपाथ भी हटाया जाएगा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story