Sarita Vihar Road Accident: सरिता विहार में सड़क हादसा, बस की चपेट में आने से मासूम की मौत

Sarita Vihar Road Accident: सरिता विहार में बस की चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत हो गई है। लोगों ने जमकर हंगामा किया है। पुलिस जांच में जुटी है।

By :  Pushpendra
Updated On 2024-01-18 12:31:00 IST
सरिता विहार में सड़क हादसा।

Sarita Vihar Road Accident: देश की राष्ट्रीय राजधानी में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है। कोहरे और ठंड की वजह से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण आज राजधानी के सरिता विहार में एक सड़क हादसा देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार बस की चपेट में बच्चे के आने से एक बच्चे की मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और बस को घेर लिया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में जुटी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार सुबह तकरीबन 8 बजे सरिता विहार इलाके से एक बस जा रही थी। इस दौरान उसकी चपेट में एक बच्चा आ गया। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई। दिल्ली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, सरिता विहार थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Road Accident: रॉग साइड से आ रही कार ने सेलेरियो को मारी टक्कर, 1 व्यक्ति की मौत, 4 घायल

दिल्ली में दिख रहा तेज रफ्तार का कहर

दो दिन पहले यानी 16 जनवरी को एक अन्य सड़क हादसा दिल्ली में देखने को मिला था। बापरौला में डीटीसी की एक इलेक्ट्रॉनिक बस गुजर रही थी। इस इलेक्ट्रिक बस की रफ्तार काफी तेज थी। इस पर चालक अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते आगे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस ट्रक ने आगे खड़े ट्रक को भी टक्कर मार दी। इसके साथ अन्य कार भी इसकी चपेट में आ गई थी। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इससे संबंधित खबर यहां क्लिक कर पढ़ें...

Tags:    

Similar News