Delhi Crime News: दिल्ली के तिलक नगर में सिंगला स्वीट पर फायरिंग करने वाला नंदू गैंग का शूटर गिरफ्तार, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

दिल्ली पुलिस की टीम ने तिलक नगर में सिंगला स्वीट पर फायरिंग करने वाले शूटर को अरेस्ट कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी नंदू गैंग का बताया जा रहा है।

Updated On 2024-08-25 18:43:00 IST
दीपक हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी। 

Delhi News: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस में तिलक नगर में सिंगला स्वीट पर फायरिंग करने वाले शूटर को अरेस्ट कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी नंदू गैंग का बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान विष्णु उर्फ क्रांति के रूप में हुई है। विष्णु के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। 

दरअसल, दिल्ली में शनिवार को नंदू गैंग के शूटर्स ने तिलक नगर में सिंगला स्वीट आउटलेट पर फायरिंग की थी। बदमाश बाइक पर सवार होकर आया था और दुकान को टारगेट करते हुए 4 गोलियां बरसाई थी। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस फायरिंग में किसी को भी गोली नहीं लगी। वरना कोई बड़ी घटना हो सकती थी। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने के बाद शूटर ने एक पर्ची भी दुकान के अंदर छोड़ी थी। जिसमें लिखा था कि एक करोड़ दो वरना गोली मार दी जाएगी।

इसके बाद दुकान के मालिक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की जांच की तो इस बात का खुलासा हुआ है कि इस वारदात में नंदू गैंग के शूटर्स शामिल हो सकते हैं।  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली पुलिस की कई टीम शूटर को पकड़ने में लग गई।

इसी बीच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को देर रात एक टिप ऑफ मिला कि आरोपी द्वारका इलाके के सेक्टर 8 में छिपने के लिए आएगा। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बीती रात ट्रैप लगाया और कुछ देर तक आरोपी का इंतजार किया। जब बदमाश आता दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा तो आरोपी ने सरेंडर करने की बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी बदमाश पर जवाबी फायरिंग की और उसे अरेस्ट कर लिया।

पुलिस का कहना है कि फायरिंग कर पर्ची से रंगदारी मांगने का काम नंदू गैंग के शूटर की करते हैं। ये ही वजह है आरोपी की पहचान कर ली गई और टीम बनाकर उसे अरेस्ट कर लिया गया। 

Similar News