रोहित शर्मा को लेकर छिड़ी राजनीति: मोटापे पर बयान देकर फंसी कांग्रेस नेता, बीजेपी ने उधेड़ी बखिया

Manjinder Singh Target Shama Mohammed: रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा कि उनका वजन खिलाड़ी के तौर पर अधिक है। इस बयान पर बीजेपी ने बवाल शुरू कर दिया है।

Updated On 2025-03-03 18:17:00 IST
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा।

Manjinder Singh Target Shama Mohammed: कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर दिए बयान पर बुरी तरह घिर चुकी हैं। कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम की जीत हुई। इस मैच के बाद शमा ने एक ट्वीट कर कहा कि रोहित शर्मा का वजन एक खिलाड़ी के तौर पर अधिक है। उन्हें अपना वजन कम करना चाहिए। हालांकि उन्होंने आगे ये भी लिखा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे प्रभावी कप्तान रोहित शर्मा हैं। इसको लेकर अब बीजेपी ने बवाल काट दिया है।

रोहित शर्मा को लेकर शर्मनाक बयान- मनजिंदर सिंह

दिल्ली बीजेपी मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शमा मोहम्मद पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शमा मोहम्मद ने जिस तरह रोहित शर्मा को लेकर शर्मनाक टिप्पणी की है, यह दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता कितनी घटिया हो गई है। शमा का यह बयान स्पष्ट करता है कि यह कांग्रेस का आधिकारिक रुख है। बहुत दुख की बात है कि सबसे प्रतिष्ठित टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कोई इस तरह का शर्मनाक बयान दे सकता है।

कांग्रेस की देशभक्ति पर सवाल- प्रदीप भंडारी

भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने भी शमा को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह संदेश दे रही है कि अगर कोई देश के लिए अच्छा करेगा, तो कांग्रेस उसका विरोध करेगी और अगर कोई देश विरोधी काम करेगा, तो कांग्रेस उसे सपोर्ट करेगी। कांग्रेस पार्टी ने न्यूजीलैंड को हराने वाली टीम इंडिया के कप्तान को लेकर इस तरह का बयान दिया है, जो कांग्रेस की देशभक्ति पर भी सवाल खड़े करती है।

शमा मोहम्मद ने दी सफाई

अपने इस ट्वीट पर शमा मोहम्मद ने बाद में सफाई भी दी और कहा कि यह किसी खिलाड़ी को लेकर एक सामान्य ट्वीट था। मैंने किसी का अपमान नहीं किया है, मैंने तो साधारण सी बात कही की एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा का वजन अधिक है। मैं खुद एक खिलाड़ी रही हूं और इसलिए मेरा मानना है कि एक खिलाड़ी को हमेशा फिट होना चाहिए। आजकल प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया की बात करते हैं। खिलाड़ियों को फिट होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- 'जिंदगीभर जेल में सड़ता रहेगा केजरीवाल, कभी नहीं मिलेगी जमानत', बीजेपी नेता ने सदन में भरी हुंकार

Similar News