Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद में मां ने किया नवजात बच्ची का कत्ल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

गाजियाबाद में एक महिला ने अपनी नवजात बच्ची को छत से फेंक कर मार डाला। जानिए क्या है पूरा मामला?

Updated On 2025-12-06 18:30:00 IST

गाजियाबाद में नवजात शिशु की हत्या

Ghaziabad Murder Case: यूपी के गाजियाबाद से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने ही हाथों से नवजात शिशु को मार डाला। गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक मकान की छत पर नवजात बच्ची मृत पड़ी मिली। बताया जा रहा है कि इस मासूम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने की है। हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई, जिसके बाद उसकी मां को हिरासत में ले लिया गया है।

महिला नहीं चाहती थी बच्चा

शुक्रवार को गाजियाबाद के राकेश मार्ग पर रहने वाले विनय रावत को मकान की दूसरी मंजिल पर एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाली झरना नाम की महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था। पुलिस ने पहचान कर आरोपी झरना से पूछताछ की, तो परिजनों ने बताया कि बच्ची मरी हुई पैदा हुई थी। इसलिए घबराहट में उसे छत से खाली प्लॉट की ओर फेंक दिया था। इसी बीच वह दूसरे छत पर गिर गई। पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम कराया, तो पता चला कि बच्ची जिंदा पैदा हुई थी। उसे बाद में मारा गया है।

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

इसके बाद झरना को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। जहां उसने खुद स्वीकार किया कि उसने ही बच्ची की हत्या की है। महिला का कहना है कि वह बहुत गरीब है और इसलिए अभी बच्चा नहीं चाहती थी। उसने आगे बताया कि बच्चे को उसने गर्भ में भी मारने की कोशिश की थी। गर्भपात करने की दवा भी खाई थी। इसके बाद भी बच्ची पैदा हो गई। इस वजह से उसने नन्हीं सी जान को पड़ोसी की छत पर पटक दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। नंदग्राम की एसीपी उपासना पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी मां झरना को गिरफ्तार कर लिया गया है। केस की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News