दिल्ली हादसा: रोहिणी में अचानक से सड़क धंसी, 20 फीट चौड़ा और 15 फीट गहरा गड्ढा हुआ, धम से गिरे 4 लोग

Rohini Road Caved: दिल्ली में तेज बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है, लेकिन इसके साथ-साथ दिल्ली की सड़कें हादसे को भी दावत दे रही है। रोहिणी में बीते दिन बड़ा हादसा हो गया है।

Updated On 2024-08-10 17:21:00 IST
रोहिणी में सड़क धंसने की तस्वीर।

Delhi Rohini Road Caved: सावन शुरू होने के साथ ही बारिश का मौसम भी आ गया है। ऐसे में देशभर के अलग-अलग हिस्सों में अक्सर बारिश का मौसम देखने को मिल रहा है। इस साल की गर्मी ने दिल्ली एनसीआर में खूब कहर बरपाया था। तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, लेकिन अब लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश के कारण मौसम में ठंडक तो होती ही है,लेकिन राजधानी में इसका नुकसान भी देखने को मिलती है। दिल्ली में तेज बारिश के बाद जलभराव की समस्या के साथ-साथ सड़क धंसने की भी समस्या देखने को मिल रही है।

15 फीट गहरा और 20 फीट चौड़ा हुआ गड्ढा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताजा मामला दिल्ली के रोहिणी से सामने आया है। रोहिणी के सेक्टर 22 में तेज बारिश के कल यानी 9 अगस्त को एक सड़क अचानक धंस गई, इससे बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, जब तेज बारिश होती है तो सड़क का जो हिस्सा कमजोर होता है, वह पानी में भीगे रहने के बाद और कमजोर हो जाता है और यह हादसा हो जाता है। रोहिणी में सड़क धंसने के बाद बीच रोड 20 फीट चौड़ा और 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। लेकिन इससे भी बड़ी बात है कि इस हादसे के समय 4 लोग यहां से गुजर रहे थे, जो इस गड्ढे में ही गिर गए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

लोगों ने कई बार की थी इसकी शिकायत

इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने सूझबूझ दिखाई और गड्ढे में गिरे लोगों को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला। गनीमत रही की गड्ढे में गिरे लोगों को सिर्फ हल्की चोट आई और वह स्वस्थ हैं। लोगों ने इस सड़क को लेकर कई बार संबंधित विभाग में शिकायत भी की थी, लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि पुलिस या फिर कोई अधिकारी शिकायत के बाद समीक्षा करने तक के लिए मौके पर नहीं पहुंचे। ऐसे में इस हादसे के लिए सरकारी तंत्र के संबंधित विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- Manish Sisodia: विनेश फोगाट को लेकर मनीष सिसोदिया ने BJP पर साधा निशाना, बोले- 'सब जानते हैं ये किसने किया'

Similar News